ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, 9 शादीशुदा क्रिकेटरों को मौका

Published - 19 Mar 2025, 04:10 PM

  Team India, india vs Australia , ind vs aus

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम लंबे समय तक वनडे मैच नहीं खेलेगी। लेकिन अगस्त में बांग्लादेश का दौरा होगा, जहां मेजबान टीम के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज पर ज्यादा फोकस रहने वाला है। इसके बाद भारत का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का होगा। इस दौरान भी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे मुश्किल दौरे पर बीसीसीआई ऐसी 16 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है जिसमें 9 शादीशुदा खिलाड़ी भी शामिल होंगे। आइए जानते हैं कैसा हो सकता है इस दौरे के लिए टीम इंडिया का दल...?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का कप्तान बन सकता है ये खिलाड़ी

Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्योंकि वो कप्तान हैं और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का फैसला भी नहीं लिया है। ऐसे में उनका कप्तान बनना तय है। उनके अलावा उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर हो सकती है। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में उन्हें युवा कप्तान (Team India) के तौर पर देखा जा सकता है।

शुभमन के अलावा इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

शुभमन गिल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Team India)वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और करुण नायर को मौका दे सकता है। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और अरुण चक्रवर्ती भी इस दौरे पर जगह बना सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

श्रेयस अय्यर को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा सकता है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है क्योंकि ये सभी भारत (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया का दौरा मुश्किल है। इसलिए बीसीसीआई अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को ही मौका देगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), करुण नायर, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमराह , वरुण चक्रवर्ती।

डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बीसीसीआई ने इसे वनडे सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया है।

ये भी पढ़िए :रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया ये तगड़ा ऑलराउंडर, IPL 2025 से दुनिया को दिखा देगा अपना जलवा

Tagged:

team india Rohit Sharma ind vs aus
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर