6,6,6,6,4,4,4,4… यशस्वी जायसवाल का बल्ले से कोहराम, 323 गेंदों का सामना कर जड़ा 265 रन का ऐतिहासिक दोहरा शतक

Published - 15 Mar 2025, 09:31 AM

yashasvi jaiswal Scorecard 265

Yashasvi Jaiswal: बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत के लिए धमकादेरा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका बल्ला विरोधी गेंदबाजों पर जमकर बरस रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी ने रौद्र रूप धारण कर कंगारू गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई थी। लेकिन यशस्वी ने एक मैच में बल्ले से कोहराम मचाते हुए 323 गेंदों पर ऐतिहासिक 265 रनों का दोहरा शतक ठोक दिया। यशस्वी की यह पारी उस समय आई थी, जब उनकी टीम को इसी सख्त दरकार थी। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) की इस पारी से न सिर्फ उनकी टीम को जीत मिली बल्कि ट्रॉफी उठाने का मौका भी मिला था।

फाइनल में ठोका दोहरा शतक

साल 2022 में दलीप ट्रॉफी का फाइनल वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया था। इस मैच में यशस्वी जायसवाल वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। पहले मैच में वेस्ट जोन की पहली पारी महज 270 रनों पर सिमट गई थी, जिसमें यशस्वी महज 1 रन का योगदान देने में सफल हैं। मगर दूसरी पारी में यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली। दूसरी पारी में यशस्वी ने कुल 323 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में 265 रन बनाए थे। दूसरी पारी में यशस्वी ने 82.04 के स्ट्राइर रेट से गेंदबाजों को कुटा था और 30 चौके और चार गगनचुंबी छक्के भी मारे थे।

yashasvi jaiswal Scorecard

वेस्ट जोन को जिताया खिताब

पहली पारी में 270 रन वेस्ट जोन की पारी समाप्त होने के बाद साउथ जोन पहली पारी में 327 रन बनाने में कामयाब हुआ था। साउथ जोन की ओर से सबसे अधिक रन बाबा इंद्रजीत (118) के बल्ले से निकले थे। वहीं, पहली पारी में 270 रन ढेर होने वाला वेस्ट जोन दूसरी पारी में 585/4d रन बनाने में सफल रहा और साउथ जोन को खिताब जीतने के लिए 529 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इतने बड़े स्कोर के सामने पूरी साउथ की टीम 234 रन पर ढेर हो जाती है और फाइनल मुकाबला 294 रन के बड़े अंतर से गंवा देती है। फाइनल में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उनकी 265 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था, तो वहीं, जयदेव उनादकट को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

ये भी पढे़ं- मोहम्मद शमी को अब ODI टीम इंडिया में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर-2 जहीर खान का छोटा भाई

ये भी पढे़ं- बांग्लादेश के खिलाफ ODI-टी20 सीरीज के लिए दो अलग-अलग 15 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड फाइनल, सिर्फ 6 कॉमन खिलाड़ी को मौका

Tagged:

Domestic Cricket team india yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.