बांग्लादेश के खिलाफ ODI-टी20 सीरीज के लिए दो अलग-अलग 15 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड फाइनल, सिर्फ 6 कॉमन खिलाड़ी को मौका

Published - 15 Mar 2025, 09:12 AM

IND vs BAN T20I-ODI Series

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के साथ भिड़ंत के बाद अब भारत को इसी साल बांग्लादेश के साथ तीन मैच की वनडे और टी20आई सीरीज खेलनी है। भारत के लिए यह सीरीज इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2022 में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया (Team India) चाहेगी कि वह इस बार वनडे सीरीज में जीतकर उस हार का बदला ले, जिसके लिए वनडे और टी20आई टीम के लिए 15-15 सदस्यीय दल फाइनल हो चुकी है।

ODI-T20I में 6 कॉमन खिलाड़ी

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच यह सीरीज अगस्त 2025 में खेली जाएगी, जहां पर पहले वनडे सीरीज आयोजित की जाएगी और इसके बाद टी20आई सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों स्क्वाड में 6 खिलाड़ी (हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर) कॉमन हो सकते हैं। इसका मुख्य कारण इन खिलाड़ियों का दोनों विभागों में धमाकेदार प्रदर्शन है और यह भारत (Team India) के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में खेलते दिखाई देते हैं, जिसके बाद उन्हें इस दौरे के लिए भी एक साथ चुना जा सकता है।

कप्तानों में नहीं होगा बदलाव

भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे पर भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी संभालते दिखाई दे सकते हैं और उनके साथ शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल, शुभमन गिल को रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के बाद वहीं टीम इंडिया के अगले कप्तान नियुक्त किए जाएंगे।

दूसरी तरफ टी20आई टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। दरअसल, भारत को इसी साल एशिया कप 2025 और फिर इसके बाद टी20आई वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेना है, जिसके चलते यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है। टी20आई के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ताकतवर टीम का ऐलान कर सकते हैं।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम (ODI)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम (T20I)

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान और सरफराज खान।

नोट- बांग्लादेश दौरे के लिए यह भारत की सिर्फ संभावित 15 सदस्यीय टीम है। बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी20आई सीरीज के लिए आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढे़ं- मोहम्मद शमी को अब ODI टीम इंडिया में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर-2 जहीर खान का छोटा भाई

ये भी पढे़ं- भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम-उल-हक, दिया हैरतअंगेज बयान

Tagged:

team india IND vs BAN Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.