भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम-उल-हक, दिया हैरतअंगेज बयान

Published - 15 Mar 2025, 08:06 AM

Legendary Pakistan cricketer demands boycott of Indian Premier League

Inzamam-ul-Haq: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आजोयन हुआ, लेकिन ट्रॉफी भारतीय टीम ने जीत ली। जबकि पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल तक का भी सफर तय नहीं कर सकी। अब आईपीएल की धूम देखने को मिलेगी। जहां पर विश्व के तमाम बड़े खिलाड़ी एक साथ खेलने नजर आएगे। सिर्फ पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी आईपीएल में दिखाई नहीं देंगे। अब पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने भारतीय खिलाड़ियो को लेकर हैरान करने वाला बयान दे दिया है। वो भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहा है।

इंजमाम उल हक ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कह दी बड़ी बात

Pakistani legend Inzamam-ul-Haq is not desisting from spewing venom against India

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने बाकी के देशों के क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल का बहिष्कार की अपील की है। पूर्व दिग्गज का कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है, तो दूसरे बोर्ड को भी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से रोक देना चाहिए। उन्हें भी आईपीएल खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजना चाहिए। वैसे ये पहली बार नहीं है जब इंतमाम उल हक ने भारतीय क्रिकेट को लेकर तीखी बात कही है, वो पहले भी भारतीय खिलाड़ियों और क्रिकेट पर तीखे प्रहार कर चुके हैं।

'क्रिकेट बोर्ड्स को IPL करना चाहिए बैन'

पाकिस्तान चैनल पर बात करते हुए इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने कहा कि दूसरे क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए नहीं भेजना चाहिए। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि

“चैंपियंस ट्रॉफी को एक तरफ रखिए, सिर्फ आईपीएल को ही देख लीजिए। इसमें दुनिया भर के तमाम शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी किसी भी अन्य टी20 लीग में खेलने नहीं जाते। अगर बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है, तो दूसरे क्रिकेट बोर्ड को भी यही रुख अपनाना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से रोक देना चाहिए।”

क्या है बीसीसीआई का नियम

बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद ही विदेशी लीग में खेलने की अनुमति देता है। जैसे कि दिनेश कार्तिक ने पिछले साल संन्यास की घोषणा की और अब वोदक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। लेकिन ये नियम भारतीय महिला खिलाड़ियों पर लागू नहीं है। भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स बीबीएल, द हंड्रेड और अन्य अंतरराष्ट्रीय लीग में पार्ट लेती हैं।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- होली पर सचिन तेंदुलकर ने जमकर काटा बवाल, खिलाड़ियों के कमरे में घुस-घुस कर लगाया रंग गुलाल, मस्ती का VIDEO वायरल

Tagged:

Champions Trophy Champions trophy 2025 Inzamam-UL-Haq team india IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.