होली पर सचिन तेंदुलकर ने जमकर काटा बवाल, खिलाड़ियों के कमरे में घुस-घुस कर लगाया रंग गुलाल, मस्ती का VIDEO वायरल
Published - 15 Mar 2025, 06:22 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इस वीडियो में मास्टर ब्लास्टर सचिन कमरों में घुस-घुसकर पिचकारी चला रहे हैं। गुलाल के रंग में रंगे सचिन बाकी खिलाड़ियों को रंग लगा है। साथ ही होली पर जमकर धमाल मचा रहे हैं। सचिन ने युवराज सिंह के साथ ही खूब मस्ती की और प्रैंक करके साथियों के साथ धावा बोला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
होली पर सचिन ने काटा बवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का हिस्सा है। पूरे देश में होली का जश्न मनाया गया, तो सचिन तेंदुलकर ने भी खूब धमाल के साथ होली खेली। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां पर सचिन शुक्रवार को टीम के साथियों के साथ होली खेल रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। सचिन पर होली का खूब खुमार दिख रहा है। वो अपनी टीम के साथियों के साथ में होली के रंग में रंगे दिखे रहे हैं।
युवराज सिंह के साथ किया मजाक
होली मौज-मस्ती का त्योहार है। इस मौके पर सचिन (Sachin Tendulkar) भी इसी रंग में रंगे दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो युवराज सिंह के साथ मजाक करते हैं। सचिन ने होली के मौके पर युवराज सिंह के साथ मजाक करते हैं और उनके कमरे में अपने साथियों के साथ धावा बोला। सचिन तेंदुलकर एक बड़ी पिचकारी के साथ नजर आए।
वीडियो में सचिन कहते हैं कि वो युवराज सिंह के कमरे में जा रहे हैं और उनके साथ खेलेंगे। युवराज सिंह ने उठकर अपने कमरे का दरवाजा खोला तो सभी उनपर टूट पड़े और रंग लगाया। सचिन ने यूसुफ पठान और राहुल शर्मा के साथ ही कई खिलाड़ियों संग होली खेली। खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। जहां सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडिया मास्टर्स ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया है।
सचिन बोले कल रात बहुत छक्के मार रहा था....
वीडियो में सचिन (Sachin Tendulkar) फुल मस्ती मूड में दिख रहे हैं। वीडियो में सचिन कहते हैं कि "पानी का गन पूरी तरह से लोडेड है। युवराज सिंह साहब के कमरे में जा रहे हैं, कल रात छक्के बहुत मारे। अब हम मारने जा रहे हैं।" वैसे बता दें, आईपीएल 2025 की टीमों ने भी होली का जश्न मनया। पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने अपने-अपने टीम होटल में जश्न मनाया।
देखें वीडियो-
Tagged:
sachin tendulkar yuvraj singh