चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हारने के चंद दिन बाद ही पाकिस्तान की चमकी किस्मत, मिली एक और बड़े टूर्नामेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी
Published - 15 Mar 2025, 04:23 AM

Table of Contents
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किस्मत एक बार फिर से खुल गई है। चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद अब पाकिस्तान को एक और आईसीसी इवेंट की जिम्मेदारी मिल गई है। पीसीबी को करीब 29 साल के बाद किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के तौर पर मिला था। हालांकि, टूर्नामेंट में न सिर्फ पाकिस्तान सबसे पहले बाहर होने वाली टीमों में शामिल थी, साथ ही साथ मैदानों की कंडीशन को लेकर भी बोर्ड की खूब फजीहत हुई थी। वहीं, अब एक बार फिर से पाकिस्तान को एक बड़े आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला है।
पाकिस्तान बोर्ड को मिली एक और आईसीसी इवेंट की जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद पाकिस्तान को एकदिवसीय वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच की मेजबानी मिली है। विमेंस वर्ल्डकप इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाना है। लेकिन इससे पहले महिला वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे, जोकि 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होंगे। क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में करवाए जाएंगे। खास बात ये है कि पाकिस्तान महिला टीम को भी अभी क्वालीफायर मैच खेलने हैं, जबकि भारतीय टीम क्वालीफाई कर चुकी है।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी। जिसमें 6 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। लेकिन 2 टीमों का फैसला होना बाकी है। ये सभी क्वालीफायर मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कुल 6 टीमें खेलेंगी, जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा स्कॉटलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।
महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल
9 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड और स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज
10 अप्रैल - बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
11 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड और आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज
13 अप्रैल - बांग्लादेश बनाम आयरलैंड और स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड
14 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
15 अप्रैल - बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड और आयरलैंड बनाम थाईलैंड
17 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम थाईलैंड और बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज
18 अप्रैल - आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड
19 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और थाईलैंड बनाम वेस्टइंडीज
भारत 5वीं बार करेगा वनडे विश्वकप की मेजबानी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद ये पाकिस्तान में आयोजित होने वाला दूसरा मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है। आईसीसी इवेंट के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे, क्योंकि 24 अप्रैल तक वहां कोई भी पीएसएल मैच नहीं होगा। पीएसएल 2025, 11 अप्रैल को रावलपिंडी में शुरू होगा। वहीं भारत पांचवीं बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और 2011 के बाद यह पहली बार होगा। वहीं 2016 के बाद ये पहली बार होगा जब भारत में कोई ICC वूमेंस टूर्नामेंट खेला जाएगा। बताते चलें कि हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैचों में बारिश की वजह से काफी दिक्कत हुई थी और मैच भी रद्द हुए थे। जिसको लेकर पाकिस्तान की खूब फजीहत हुई थी।
Tagged:
ICC Champions Trophy 2025 Champions trophy 2025 Pakistan Cricket Board