W,W,W,W,W... रवींद्र जडेजा ने दूसरी इनिंग में भी गेंद से मचाई तबाही, 7 विकेट लेकर पंत की टीम की उड़ाई नींद

Published - 24 Jan 2025, 10:05 AM

W,W,W,W,W Ravindra Jadeja wreaked havoc with the ball in ranji 2nd innings too giving Pant's team sl...

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 बेहद निराशाजनक रहा. वह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे, जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलने का फैसला किया। सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी गेंदबाजी से तबाही मचाते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। इस मैच की दूसरी पारी में वह सात विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।

रवींद्र जडेजा ने बरपाया कहर

Ravindra Jadeja Ranji Match

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू हुआ। इस दौरान राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर आयुष बढोनी ने बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद उनकी पारी 188 रनों पर सिमट गई। दिल्ली की टीम को ऐसी हालत में पहुंचाने वाले भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ही थे। 17.4 ओवर में 66 रन खर्च करते हुए उन्होंने पांच सफलताएं हासिल की। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.74 का रहा। रवींद्र जडेजा ने कप्तान आयुष बढोनी समेत सनत सांगवान, हर्ष त्यागी, जॉन्टी सिधु और नवदीप सैनी का शिकार किया।

दूसरी पारी में लगाई बल्लेबाजों की लंका

पहली पारी में पांच विकेट झटने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दूसरी पारी में और भी खतरनाक हो गए। आयुष बढोनी की दिल्ली टीम को उन्होंने सात विकेट हासिल कर चारों खाने चित कर दिया। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत भी उनके चंगुल से नहीं बच पाए। रवींद्र जडेजा की कहर बरपाती गेंदों के सामने उन्होंने भी सरेंडर कर दिया। दूसरी पारी में उनके हाथ 12.2 ओवर में सात विकेट लगी। रवींद्र जडेजा के इस प्रदर्शन के दम पर सौराष्ट्र टीम दिल्ली को 10 विकेटों से मात देने में कामयाब हुए।

ऐसा रहा मैच का हाल

बात की जाए मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली टीम 188 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 271 रन बनाए और 83 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की घातक गेंदों के सामने ज्यादा देर तक नहीं तक पाई, जिसके चलते उसने स्कोरबोर्ड पर महज 94 रन लगाए। सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाजों ने 15 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..... मात्र 45 गेंदों पर इफ्तिखार चाचा का शतक, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए लगाए 6 चौके 9 छक्के

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नई वनडे टीम का हुआ ऐलान, रोहित-विराट और बुमराह को किया बाहर

Tagged:

Saurashtra Cricket Team ravindra jadeja Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.