Team India: 2027 में ICC वनडे टूर्नामेंट होना है। तब तक सीनियर खिलाड़ियों का फिट रहना मुश्किल है। इसलिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा समेत कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं। संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी वनडे क्रिकेट छोड़ सकते हैं। ऐसे में BCCI को एक नई टीम तैयार करनी होगी, जो 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलेगी। इस ICC टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को कई टीमों के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। इनमें श्रीलंका के साथ घरेलू सीरीज भी शामिल है। आइए आपको बताते हैं कि इस श्रृंखला के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम...?
यह खिलाड़ी संभाल सकता है Team India की कप्तानी!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/tkkJk2lKDan7KLAGQHdW.png)
टीम इंडिया (Team India) को 2026 में दिसंबर के महीने में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं तो वनडे सीरीज की कमान कौन संभालेगा। यह बड़ा सवाल है। अगर रोहित रिटायर होते हैं तो इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए कई खिलाड़ियों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है। लेकिन संभावना इस बात की ज्यादा है कि बीसीसीआई शुभमन गिल को वनडे में कप्तानी दे सकती है। क्योंकि फिलहाल वो रोहित के डिप्टी हैं, जो कहीं न कहीं बीसीसीआई की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है कि वो आने वाले समय में भारत की कमान संभाल सकते हैं।
मयंक और वरुण कर सकते हैं डेब्यू
शुभमन गिल के अलावा दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो मयंक यादव को टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती को चुना जा सकता है। मालूम हो कि वरुण की इसी साल टीम इंडिया में वापसी हुई है। वापसी के बाद से ही वो अच्छा खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने 7 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। मयंक यादव ने अपनी स्पीड से भी सबको चौंकाया है। ऐसे में उन्हें वनडे टीम में भी चुना जा सकता है। मालूम हो कि अब तक इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए वनडे में नहीं खेला है, ऐसे में वो अपना डेब्यू कर सकते हैं
इन खिलाड़ियों की जगह मयंक और वरुण को शामिल किया जा सकता
हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी। इसलिए मयंक यादव उनकी जगह ले सकते हैं। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
संजू सैमसन, शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मयंक यादव.
ये भी पढ़िए: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 9 गेंदबाज शामिल