WTC फाइनल खेलने वाले 3 खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज में शायद ही अंतिम-11 का हो हिस्सा

author-image
Sonam Gupta
New Update
वीरेंद्र सहवाग ने दिया टीम इंडिया को सलाह, इन 2 खिलाड़ियों को जरुर करें WTC फाइनल में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए WTC फाइनल मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी इकाई कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। पहली पारी में भारत 217 पर सिमटी, तो वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन ही बना सकी। लेकिन अभी भी भारतीय टीम, इंग्लैंड में मौजूद है।

भारत-इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इंग्लिश परिस्थितियों में ये मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है। मगर WTC फाइनल में कुछ खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया है, जिसके चलते अब कप्तान विराट कोहली उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शायद ही मौका दें।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो WTC फाइनल का तो हिस्सा थे, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में अंतिम ग्यारह में शायद ही मौका मिले और वह बेंच पर ही नजर आ सकते हैं।

WTC फाइनल खेलने वाले 3 बल्लेबाज इंग्लैंड सीरीज में शायद मिले मौका

1- शुभमन गिल

wtc

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं है। मगर पिछले कुछ वक्त में इस बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जो भारत के लिए अब चिंता का सबब बनता जा रहा है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार डेब्यू किया था और गाबा में 91 रन की पारी के साथ 3 मैचों में 259 रन बनाए थे।

मगर फिर गिल लय में नजर नहीं आए, क्योंकि पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह सिर्फ 119 रन बना सके और फिर WTC फाइनल में जो हुआ, वह मानो जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा था। पहली पारी में गिल सेट होने के बाद 28 के स्कोर पर आउट हो गए और दूसरी पारी में 8 रन पर ही आउट हो गए।

अब ऐसे में कप्तान विराट कोहली स्क्वाड में मौजूद मयंक अग्रवाल व केएल राहुल की ओर बढ़ सकते हैं और गिल को इंग्लैंड दौरे पर बेंच पर बैठा सकते हैं।

2- रविंद्र जडेजा

wtc

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में शायद ही मौका मिले। दरअसल, इंग्लैंड की सरजमीं पर तेज गेंदबाजों के लिए अधिक मदद होती है और ऐसी परिस्थितियों में भारत एक ऑलराउंडर के बजाए, एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकता है।

WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने भारत की वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजी इकाई का एक भी सदस्य अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच सका था। अब ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा की जगह कप्तान विराट कोहली हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। भारत को ऊपर एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत महसूस हुई, जो विकेट पर देर तक खड़ा रह सके और ये काबिलियत विहारी में मौजूद है।

3- चेतेश्वर पुजारा

wtc

चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो इनका भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनको शायद ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना का मौका मिलेगा। पुजारा का WTC फाइनल में बहुत ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था।

फाइनल की पहली पारी में पुजारा ने 54 गेंदों पर आठ और दूसरी पारी में 80 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 15 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी की काफी आलोचना भी देखने को मिली थी। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी चेतेश्वर पुजारा कुछ खास लय में नजर नहीं आए थे।

चार टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 22.17 की औसत के साथ सिर्फ 133 रन देखने को मिले थे। इससे पहले उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा भी ऐसा ही था और वह 271 रन बनाए। हालांकि अब क्रिकेट के गलियारों में पुजारा के विकल्प को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई है।

टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा रविंद्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन