WTC Points Table: बेंगलुरू टेस्ट जीतकर न्यूज़ीलैंड ने लगाई छलांग, तो भारत को तगड़ा नुकसान, अब ये 2 टीमें हैं आगे

Published - 20 Oct 2024, 07:06 AM | Updated - 20 Oct 2024, 07:21 AM

WTC Points Table

WTC Points Table: बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के हाथ करारी शर्मनाक हार लगी। टॉम लेथम की कप्तानी वाली टीम ने रोहित शर्मा एंड कंपनी पर दबाव बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। सरफराज खान की 150 रन की पारी भी भारत की लुटिया डूबने से नहीं बचा सकी। इस हार से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। जबकि न्यूजीलैंड की जीत के कारण दक्षिण अफ्रीका को नुकसान उठाना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि IND vs NZ पहले टेस्ट मैच के बाद ICC WTC Points Table में क्या फेरबदल हुए हैं।

WTC Points Table में भारत को लगा झटका

WTC Points Table में भारत को लगा झटका

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम ने भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की मेजबानी की। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए गलत रहा। पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर 356 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत स्कोरबोर्ड पर 462 लगाकर 107 रन का टारगेट ही रख पाई। कीवी टीम ने 27.4 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर आठ विकेट से जीत का परचम लहराया। यह मुकाबला गंवा देने के बाद भारतीय टीम को तगड़ा नुकसान हुआ है।

इस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया

इस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच से पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया का अंक प्रतिशत 74.24 था। लेकिन अब ये घटकर 68.06 प्रतिशत तक हो गया है। इसके बावजदू भारत अभी भी पहले पायदान पर ही मौजूद है। हालांकि, इस हार से उसकी मुश्किलें बढ़ गई है।

दरअसल, बेंगलुरु टेस्ट से पहले भारतीय टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एक मैच जीतना था। लेकिन अब फाइनल का टिकट पाने के लिए रोहित शर्मा की टीम को न्यूजीलैंड को बाकी बचे दो मैचों में मात देनी होगी।

WTC Final टिकट जीतने के लिए भारत को करना होगा ये काम

WTC Final टिकट जीतने के लिए भारत को करना होगा ये काम

इसके साथ ही उसे IND vs AUS टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भी दो मुकाबलों में हराना होगा, जो कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। दूसरी ओर, मुकाबला जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम चौथे स्थान पर चली गई है। इसकी वजह से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को झटका लगा है। इन दोनों टीमों को क्रमशः पांचवें और छठे नंबर पर आना पड़ा है।

फिलहाल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। यदि भारत शेष सात विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैचों में से चार जीतने में विफल रहता है, तो उनका फाइनल मैच से पत्ता कट सकता है। ऐसे में WTC Final श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने की संभावना है। श्रीलंकाई टीम ने नौ में से पांच मुकाबले जीतकर अपना अंक प्रतिशत काफी अच्छा कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma से नहीं होती अच्छी दोस्ती, तो कब का जय शाह इस बल्लेबाज को टीम इंडिया से निकाल फेंकते बाहर,

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में ये 3 फ्रेंचाइजी करेंगी सरफराज खान को टारगेट, किसी भी कीमत पर लेने को हो जाएंगी राजी, लिस्ट में पंजाब भी शामिल

Tagged:

WTC Points Table IND vs NZ Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.