न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत की दूसरी पारी को 170 के साधारण से स्कोर पर समेट दिया है और अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य दिया है। इस स्कोर को देखकर यही लगता है कि अब भारत को जीतने के लिए न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों को आउट करना होगा, क्योंकि अभी काफी गेम बाकी है। दूसरे सेशन के खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड ने 8 ओवर के खेल में 19 रन बनाए और 120 रनों की जीत की जरुरत है।
170 पर सिमटी टीम इंडिया
WTC फाइनल के दूसरे सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत व रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे। शुरुआत हुई और न्यूजीलैंड ने एक के बाद मुश्किल सवाल पूछने शुरु कर दिए। जिसके चलते टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर दबाव बना। एक छोर से पंत रन बना रहे थे, तो वहीं दूसरी छोर पर जडेजा विकेट बचाकर खेल रहे थे, लेकिन नील वैगनर ने बीजे वॉटलिंग के हाथों शानदार कैच कराते हुए जडेजा को 16 (49) पर आउट कर दिया।
इसके बाद ऋषभ पंत सभी की नजरें टिकी थी। पंत मौका देखकर चौका बटोरने से नहीं चूके और इस तरह वह रन बनाते हुए आगे बढ़ रहे थे। लेकिन ट्रेंट बोल्ट की एक बाहर जाती हुई गेंद पर बाहरी किनारा लगा और हेनरी निकोल्स ने कैच लपककर पंत की पारी को समाप्त किया और उन्होंने 41 (88) रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन जाने से पहले पंत अपना काम करके गए, क्योंकि भारत का स्कोर 156-7।
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन भी क्रीज पर ज्यादा देर रुक नहीं पाए और 7 (19) पर आउट हो गए। मैदान पर आए मोहम्मद शमी को टिम साउथी ने चलता किया, मगर इससे पहले शमी ने 13 (10) रन बनाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह 0 पर आउट हो गए और इशांत शर्मा 1 पर मैदान पर नाबाद रहे। इस तरह कुल मिलाकर भारतीय टीम 170 के स्कोर पर ही सिमट गई और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन चाहिए।
न्यूजीलैंड का पलड़ा दिख रहा भारी
भारतीय क्रिकेट टीम 170 के औसत पर आउट हो गई है और अब यहां से 55 ओवर का गेम बचा है और इसमें क्या होगा इसपर पूरी दुनिया नजर टिकाए बैठी है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने टीम को फ्रंट सीट पर बैठा दिया है, क्योंकि अब यदि भारत को जीतना है, तो उन्हें पूरे 10 विकेट चटकाने होंगे, वरना भारत इस मैच को गंवा बैठेगा।
दूसरे सेशन के खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 5 (19) व डेवॉन कॉन्वे 9 (19) रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब यदि भारत को मैच में वापसी करनी है, तो गेंदबाजों को विकेट चटकाने होंगे। दूसरे सेशन से पहले न्यूजीलैंड ने 8 ओवर के खेल में 19 रन बनाए और अब टीम को जीत के लिए 120 रनों की दरकार है।