WTC FINAL: जानिेए क्या हो सकती है न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी, भारत की जोड़ी आई सामने

author-image
Sonam Gupta
New Update
VIDEO: टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले वायरल हुआ रोहित-विराट का वीडियो, नजर आया भाईचारा

टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। साउथेम्पटन के रोज बॉल पर 18 जून से दोनों टीमें एक्शन में नजर आएंगी। इससे पहले सभी इस सवाल का जवाब जरुर जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों टीमों की ओर से ओपनिंग करने कौन उतरेगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको इस महामुकाबले के लिए किवी टीम की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताते हैं।

शुभमन गिल और रोहित शर्मा करेंगे पारी का आगाज

wtc

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) मुकाबले में रोहित शर्मा का बतौर ओपनिंग बल्लेबाज मैदान पर उतरना तो तय है। दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने हाल ही में इंट्रा स्क्वाड में 85 रन की धाकड़ पारी खेली।

वहीं जो 15 सदस्यीय स्क्वाड का चुनाव किया गया है उसमें मयंक अग्रवाल व केएल राहुल को नहीं चुना गया है, जिसका सीधा मतलब है रोहित शर्मा व शुभमन गिल पारी का आगाज करने मैदान पर उतर रही हैं। भारतीय खेमा ये उम्मीद करेगा की गिल व रोहित पारी को खोलते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दें और शुरुआत में विकेट बचाकर बल्लेबाजी करें।

डेवॉन कॉन्वे और टॉम लाथम कर सकते हैं ओपनिंग

WTC फाइल में न्यूजीलैंड की तरफ से डेवॉन कॉन्वे व टॉम लाथम पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं। हाल ही में कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। वहीं दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने 80 रन बनाए थे।

इसलिए कॉन्वे का खेलना तय है और उनके साथ बतौर ओपनर उनका साथ देंगे, टॉम लाथम। अनुभवी बल्लेबाज लाथम व कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी भारत के लिए सिरदर्दी बन सकती है। इसलिए भारतीय गेंदबाजों को इनका विकेट जल्द से जल्द चटकाते हुए सफलता हासिल करनी होगी।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

wtc

टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट।

टीम इंडिया न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप