Devon Conway

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में भले ही कीवी टीम को शुरुआत अच्छी ना मिली हो, लेकिन Devon Conway ने अपने डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक जड़ दिया है। कॉनवे ने मार्क वुड की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की। इसी के साथ टेस्ट डेब्यू में दोहरा शतक जमाने वाले वो दूसरे कीवी क्रिकेटर हैं।

Devon Conway ने दोहरा शतक लगा बनाया रिकॉर्ड

Devon Conway

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज Devon Conway ने अपने डेब्यू मैच पर ही दोहरा शतक जमा दिया है। उन्होंने दोहरा शतक मैच के दूसरे दिन मार्क वुड की गेंद पर छक्का लगाते हुए पूरा किया। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 347 गेंदों का सामना किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 22 चौके व एक छक्का लगाया। हालांकि अपना दोहरा शतक लगाने के बाद ही वह रन आउट हो गए और पवेलियन लौट गए। मगर जाने से पहले वह टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाकर गए।

डेवॉन कॉनवे टेस्ट क्रिकेट इतिहास के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने छक्के से डेब्यू पारी में दोहरा शतक पूरा किया है। साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले ओपनर हैं जिन्होंने सिक्स लगाकर डबल सेंचुरी ठोकी है। हालांकि उनके अलावा कीवी टीम के लिए छक्के के साथ 2 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया है।

378 रन पर सिमटी कीवी टीम की पहली पारी

Devon Conway

इंग्लैंड दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम को पहले मैच में शुरुआत कुछ खास अच्छाी नहीं मिली। टॉम लाथम सिर्फ 23 के स्कोर पर ही आउट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन भी 13 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू मैच खेल रहे दूसरे सलामी बल्लेबाज Devon Conway ने कमाल की बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों की उन्हीं के घर पर पिटाई करते हुए 200 रनों की पारी खेली।

इसी के साथ उन्होंने कीवी टीम को मुश्किलों से भी बाहर निकाला। इस दौरान हैरी निकोल्स के बल्ले से भी 61 रनों की पारी निकली। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम 378 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। वहीं दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड की टीम ने 111 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे।