न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात देकर 22 साल बाद इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है। अब इस जीत के बाद भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC) मुकाबला खेलना है। इस महामुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पार्टी करते नजर आए। इसका एक वीडियो ब्लैक कैप्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने की पार्टी
The perfect way to wrap the team's first full day back in Southampton and farewell the players and support staff returning to New Zealand before the @ICC World Test Championship Final? A BBQ prepared by Head Chef @NeilWagner13 #WTC21 pic.twitter.com/RI17aKw8CW
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 15, 2021
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथेम्पटन में मौजूद हैं, जहां 18 जून से ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाने वाला है। इस महामुकाबले से पहले और इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराने के बाद कीवी टीम के खिलाड़ियों ने जमकर पार्टी की है। इंग्लैंड को हराने के बाद और WTC Final से ठीक पहले हुई ये पार्टी यकीनन न्यूजीलैंड के मनोबल को तरोताजा करने का काम करेगी। इसका वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया है।
पार्टी का नाम सुनते ही आपके जहन में लाउड म्यूजिक और डांस वाली छवि आ रही होगी, लेकिन ऐसा नहीं है, ये पार्टी खाने-खिलाने वाली है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वेज और नॉनवेज फूड की भरमार है, जिसे नील वैगनर साथी खिलाड़ियों को अपने हाथों से परोसते दिख रहे हैं।
5 खिलाड़ी होंगे WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड रवाना
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर आए बाकी 5 खिलाड़ियों को WTC फाइनल से पहले ही अपने देश लौटना होगा। ये कहा जा सकता है कि ये फूड पार्टी उन खिलाड़ियों के लिए फेयरवेल जैसी ही होगी, जिन्हें फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड लौटना है। ये है न्यूजीलैंड द्वारा चुनी गई फाइनल के लिए स्क्वाड:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग।