चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, इतने भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 13 Mar 2025, 05:18 AM

rohit sharma (20)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। बीते रविवार दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने फाइनल मैच खेला था, जिसमें हिटमैन बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने में सफल हुए। इसके बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चारों तरफ खूब वाहवाही हो रही है। वहीं, हाल ही में चुनी गई “टीम ऑफ द टूर्नामेंट” में उन्हें कप्तान के तौर पर जगह मिली है।

रोहित शर्मा बने कप्तान

Rohit Sharma

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद से ‘बेस्ट टीम ऑफ टूर्नामेंट’ चुने जाने का सिलसिला जारी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बाद अब तक क्रिकेट जगत के कई दिग्गज अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन कर चुके हैं। इस कड़ी में विजडन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने “टीम ऑफ द टूर्नामेंट” चुनते हुए भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान नियुक्त किया है। उनके अलावा चार भारतीय खिलाड़ियों टीम में जगह बना पाए हैं। पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले वरुण चक्रवर्ती इस खास टीम के स्पिनर हैं।

इन भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका

ओपनिंग के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा रचीन रवींद्र का टीम में चयन हुआ है। मध्यक्रम की बात की जाए तो इसका दारोमदार विराट कोहली, जो रूट और केएल राहुल के कंधों पर होगा। फिनिशर के रूप में अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई और माइकल ब्रेसवेल को मौका मिला है। नजर डाली जाए गेंदबाजी विभाग पर तो इसमें मिशेल सेंटनर, मोहम्मद शमी, मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती बतौर गेंदबाज कमाल के नजर आए थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए जमकर धमाल मचाया।

ICC ने भी किया था अपनी बेस्ट टीम का चयन

गौरतलब है कि आईसीसी ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी बेस्ट टीम का ऐलान किया था। उन्होंने अपना कप्तान न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी मिशेल सेंटनर को बनाया था। जबकि रोहित शर्मा टीम में जगह पाने में नाकाम रहे। ओपनिंग के लिए रचीन रवींद्र और इब्राहीम जादरान का चयन हुआ। बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ग्लेन फिलिप्स को मौका मिला। अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई और मिशेल सेंटनर टीम के ऑलराउंडर थे। गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी, मैट हेनरी और वरुण चक्रवर्ती को चुना गया।

विजडन द्वारा चुनी गई चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रचीन रवींद्र, विराट कोहली, जो रूट, केएल राहुल, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान घोषित! गंभीर के 2 लाडलों को जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: भारत आने के लिए न्यूजीलैंड के इन 6 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को किया बॉयकॉट, सीरीज खेलने से ही कर दिया इनकार

Tagged:

Champions trophy 2025 joe root Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.