भारत आने के लिए न्यूजीलैंड के इन 6 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को किया बॉयकॉट, सीरीज खेलने से ही कर दिया इनकार
Published - 11 Mar 2025, 06:50 AM

Table of Contents
NZ vs PAK : न्यूजीलैंड की टीम को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इससे कीवी टीम का 25 साल बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया। वही भारत ने 25 वर्षों बाद न्यूजीलैंड से अपनी हार का बदला लिया है। इस हार के बाद कीवी टीम में बड़े बदलाव हुए हैं। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान चौकाने वाली बात यह है की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया से मिली हार के बावजूद 6 खिलाड़ियों ने भारत के कारण पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला किया है। अब क्या मामला चलिए समझते है
NZ vs PAK आईपीएल के कारण पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज मिस करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कीवी टीम (NZ vs PAK) की कमान मिशेल सेंटनर की जगह माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है। सेंटनर इस श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सेंटनर के अलावा डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन और जैकब डफी जैसे कई स्टार खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, बेवोन जैकब्स और रचिन रवींद्र पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टी-20 प्रतिबद्धताओं के कारण अनुपलब्ध हैं, जबकि केन विलियमसन ने भी खुद को अनुपलब्ध घोषित कर दिया है। रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर और डेवोन कॉनवे आईपीएल 2025 के कारण नहीं खेलेंगे। मालूम हो आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है।
ईश सोढ़ी और बेन सियर्स की वापसी
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से बाहर रहने वाले ईश सोढ़ी की टीम में वापसी हुई है। वहीं, हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से बाहर रहे बेन सियर्स ने भी वापसी की है। काइल जैमीसन और विल ओ'रुरके श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध हैं क्योंकि टीम हाल ही में आईसीसी टूर्नामेंट के बाद तेज गेंदबाजों (NZ vs PAK) के कार्यभार का प्रबंधन करना चाहेगी। मैट हेनरी, जो चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से चूक गए थे और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्हे भीटी-20 सीरीज के चौथे और पांचवें मैच के लिए चुना गया है, लेकिन इससे पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।
NZ vs PAK टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
पहला टी20 मैच: रविवार, 16 मार्च, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
दूसरा टी20आई: मंगलवार, 18 मार्च, यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो, डुनेडिन
तीसरा टी20 मैच: शुक्रवार, 21 मार्च, ईडन पार्क, ऑकलैंड
चौथा टी20आई: रविवार, 23 मार्च, बे ओवल, टॉरंगा
पांचवां टी20 मैच: बुधवार, 25 मार्च, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
NZ vs PAK पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम कुछ इस प्रकार है
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (4-5 मैच), मिच हे, मैट हेनरी (4-5 मैच), काइल जैमीसन (1-3 मैच), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ'रुरके (1-3 मैच), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी।
ये भी पढ़िए : गौतम गंभीर के इन 3 फैसलों ने भारत को जिताई चैंपियंस ट्रॉफी, नहीं तो लौटना पड़ता खाली हाथ
Tagged:
Pakistan Cricket Team NZ vs PAK New Zealand cricket team