गौतम गंभीर के इन 3 फैसलों ने भारत को जिताई चैंपियंस ट्रॉफी, नहीं तो लौटना पड़ता खाली हाथ
Published - 11 Mar 2025, 04:32 AM

Gautam Gambhir: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर यह खिताब जीता। बेशक भारत की जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। लेकिन कोच गौतम गंभीर के कुछ ऐसे फैसले भी रहे, जिनकी वजह से भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Chmapions Trophy 2025) पर कब्जा जमाने में मदद मिली। खास तौर पर 3 फैसलों ने भारत को टूर्नामेंट जीतने में काफी मदद की। अब वो तीन फैसले कौन से हैं, आइए जानते हैं...?
Gautam Gambhir के 3 फैसले जिनकी वजह से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती
अक्षर पटेल की बल्लेबाजी में बदलाव
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले इंग्लैंड सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अक्षर पटेल को नंबर 5 पर मौका दिया। उन्होंने केएल राहुल को नंबर 6 पर भेजा। उनके इस फैसले की काफी आलोचना हुई। लेकिन बल्लेबाजी में यह बदलाव भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह बना। क्योंकि इस दौरान अक्षर ने नंबर 5 पर अच्छी बल्लेबाजी की। राहुल ने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई और सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में उनके बल्ले ने अच्छा प्रदर्शन किया।
5 स्पिनरों को मौका दिया गया
जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम घोषित की गई, तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक साथ 5 स्पिनरों को मौका देने के फैसले की सभी ने आलोचना की। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में गंभीर ने साबित कर दिया कि उनका फैसला बिल्कुल सही था। क्योंकि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। स्पिनरों के दबाव ने भारत को टूर्नामेंट में जीत का सबसे बड़ा दावेदार बनाए रखा।
वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे पहले यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया। लेकिन उसके कुछ दिन बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया। उनके इस फैसले की काफी आलोचना हुई। लेकिन भारत की जीत के लिए सबसे अहम फैसला वरुण का चयन रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जिसमें फाइनल और सेमीफाइनल शामिल है। लेकिन उन्होंने सिर्फ तीन मैचों में 9 विकेट चटकाए। पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह दूसरे नंबर पर हैं, जो यह बताने के लिए काफी है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में वरुण ने कितनी अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़िए: किवी टीम के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित शर्मा बाहर, घमंडी खिलाड़ी कप्तान
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Gautam Gambhir