चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान घोषित! गंभीर के 2 लाडलों को जिम्मेदारी
Published - 11 Mar 2025, 07:25 AM

Table of Contents
IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल से जुड़ेंगे। आईपीएल 2025 का कार्यक्रम 22 मार्च से शुरू होने वाला है। आईपीएल के बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां से यह टीम नए WTC 2025-27 चक्र की यात्रा शुरू करेगी। मौजूदा चक्र में विफलता के बाद नए चक्र की शुरुआत शानदार तरीके से करने की उम्मीद होगी। ऐसे में कप्तान और उप कप्तान कौन हो सकता है। यह सवाल क्रिकेट फैंस के मन में होगा। क्योंकि रोहित शर्मा का फॉर्म टेस्ट में बेहद निचले स्तर का है। ऐसे में बीसीसीआई किसे यह नेतृत्व का मौका दे सकती है।
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी संभाल सकता है टीम इंडिया की कमान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/10/D9aV9LK4bxudt178jR7X.jpg)
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से हार गई थी, जिसके बाद भारत का WTC फाइनल में पहुंचने का सफर खत्म हो गया। रोहित शर्मा ने 6 की औसत से 31 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में उनका चयन होना काफी मुश्किल है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद चयनकर्ता रोहित को शायद ही ड्रॉप करें। आपको बता दें कि ICC इवेंट से पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी मिल सकती है। कोच गौतम गंभीर भी चाहते हैं कि बुमराह ही कमान संभालें।
यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत का नाम चर्चा में
यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ उपकप्तान की जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि वो टेस्ट में अच्छे हैं और निकट भविष्य में भारत को संभाल सकते हैं। हालांकि अब परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई हैं। क्योंकि रोहित ने कप्तानी करते हुए दूसरा ICC इवेंट जीता है। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए उन्हें ड्रॉप करना मुश्किल है। इस कारण इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) कमान संभालेंगे। जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है।
रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे
हालांकि आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय चोट से जूझ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है। वह चोट का शिकार हुए हैं। उन्हें अपने करियर में चोट की समस्या रही है। रोहित शर्मा को फिलहाल कप्तान बनाए(IND vs ENG) रखने की यह भी एक वजह हो सकती है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आईपीएल के तुरंत बाद जून की शुरुआत में होगी, जो डेढ़ महीने तक चलेगी।
ये भी पढ़िए: भारत आने के लिए न्यूजीलैंड के इन 6 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को किया बॉयकॉट, सीरीज खेलने से ही कर दिया इनकार
Tagged:
team india Ind vs Eng Yashasvi jaisawal Rohit Sharma