पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही है। लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद उन्होंने इस सीरीज में दमदार वापसी की और अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला जमकर गरजा। लेकिन इसी बीच उनकी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वियान मुल्डर से तीखी बहस हो गई, जिसके बाद शान मसूद और अम्पार को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका में बाबर आजम के साथ बदतमीजी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। केप टाउन में हुई इस भिड़ंत में पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का प्रदर्शन कमाल का रहा। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। दूसरी पारी के दौरान उनकी अफ्रीकी गेंदबाज वियान मुल्डर के साथ झड़प हो गई, जिसके बाद वह शतक जड़ने से चूक गए। यह घटना पाकिस्तान की दूसरी पारी के 32वें ओवर में देखने को मिली।
वियान मुल्डर के साथ हुई झड़प
अपना तीसरा ओवर डाल रहे वियान मुल्डर की चौथी गेंद का जवाब बाबर आजम (Babar Azam) ने सामने की तरफ शॉट खेलकर दिया। लेकिन गेंदबाज ने उसे रोक लिया। हालांकि, इसके बाद वह झल्ला गए और उन्होंने गेंद उठाकर स्ट्राइकर एंड पर खड़े पाकिस्तानी बल्लेबाज के पैरों पर दे मारी। यह हरकत करने के बाद भी वह रुके नहीं और बाबर आजम के साथ बहसबाजी करने लगे। वियान मुल्डर के इस एक्शन से वजह से उनका गुस्सा भड़क गया। ऐसे में मामला शांत करवाने के लिए पायर और एडन मारक्रम को बीच में आना पड़ा।
Hello Pakistan
— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) January 5, 2025
Still doubt on why India has started to gove these Gora angrej taste of their own medicine ?
See how SA is bulling your Icon Babar Azam & Babar/Shan response was so timid !! pic.twitter.com/9YLVwzYTvW
शतक से चूके बाबर आजम
गौरतलब है कि जब बाबर आजम (Babar Azam) की वियान मुल्डर से झड़प हुई तो उनका निजी स्कोर 58 रन था और उनकी शान मसूद के साथ 141 रनों की साझेदारी भी हो चुकी थी। लेकिन फ़्लो टूट जाने की वजह से वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए और दूसरी पारी में 81 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसन ने उन्हें डेविड बेडिंघम के हाथों आउट करवाया।
मैच की बात की जाए तो श्रीलंका की पहली पारी 615 रनों पर सिमट गई। जवाब में पहली पारी में 194 रनों पर ऑलआउट हो जाने के बाद पाकिस्तान को फॉलो ऑन मिला, जिसके बाद वह दूसरी पारी में 478 रन का स्कोर हासिल कर 58 रन का टारगेट ही सेट कर पाई। प्रोटियाज़ टीम ने 7.1 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य बना बना दिया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.... मयंक अग्रवाल का प्रचंड धमाका, 57 चौके और 14 छक्कों की बदौलत बनाए 613 रन