बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप हुए ये 3 बल्लेबाज IPL 2025 आते ही हो जाएंगे इन फॉर्म, जमकर बनाएंगे रन

Published - 05 Jan 2025, 10:11 AM

IPL 2025 Start

IPL 2025: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन 6 विकेट से हराकर पांच टेस्ट मैच की सीरीज को 1-3 से जीत लिया है। हर बार की तरह इस बार भी भारत की बल्लेबाजी ने सभी को काफी निराश किया है। ना ही बल्लेबाज रन बना पा रहे थे और ना ही गेंदबाज विकेट लेने में समर्थ दिखाई दिए। लेकिन सफेद कपड़ों में फ्लॉप रहने वाले भारत के तीन खतरनाक बल्लेबाज आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आते ही रंग में लौट जाएंगे। यहां पर इनका फॉर्म में साथ देगा और जमकर रनों की बारिश में करेंगे।

केएल राहुल जमाएंगे रन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे केएल राहुल का यह दौरा काफी साधारण गया है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में यह विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स की ओर से धूम-धड़ाका करते दिखाई देने वाला है। केएल को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन 2025 में 14 करोड़ में खरीदा था। वहीं, BGT सीरीज में केएल ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में कुल 276 रन बनाए थे। वह बल्ले से शानदार लय में दिखाई दे रहे थे, इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वह आईपीएल 2025 में भी कई बेहतरीन पारियां खेलेंगे।

गुजरात में गिल करेंगे हल्ला

हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने के बाद गुजरात प्रबंधन ने शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी थी। पिछले सीजन गिल का बल्ला जमकर हल्ला मचा था। उन्होंने 2024 में गुजरात के लिए 12 मुकाबलों में 147.50 के दमदार स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकला था। इस सीजन शुभमन गिल से कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिल सकती हैं।

गिल का आईपीएल (IPL 2025) में रिकॉर्ड काफी शानदार भी रहा है। अब तक इस सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में कुल 103 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3216 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 20 अर्धशतक निकल चुके हैं। इससे पहले गिल ने साल 2023 में 17 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 157.80 के विस्फोटक अंदाज में 890 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 4 अर्धशतक भी ठोके थे।

आरसीबी में कोहली दिखाएंगे विराट कमाल

लंबे समय से अपने पहले टाइटल का इंतजार कर रही आरसीबी के लिए इस सीजन (IPL 2025) विराट कोहली बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। छोटे प्रारूपों में विराट का जमकर शोर मचाता है। आईपीएल 2024 विराट कोहली के लिए काफी शानदार गया था। उन्होंने 15 मुकाबलों में 61.75 की जबरदस्त औसत के साथ 741 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां निकली थीं। अब आरसीबी के फैंस एक बार फिर कोहली से पिछले साल से भी बेहतर प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं।

कोहली के आंकड़े आईपीएल में काफी विराट हैं, उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट लीग में 252 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8004 रन बनाए हैं, इस दौरान वह 8 शतक और 55 अर्धशतक भी बना चुके हैं। साथ ही इस बार कोहली आरसीबी की कप्तानी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। कोहली ने 2021 में आरसीबी (IPL 2025) की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन वह एक बार फिर कमान संभाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कभी क्रिकेट जगत में बड़ा नाम होता था ये टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, लेकिन नए साल आते ही हो गया बेरोजगार

ये भी पढ़ें- बाबर आजम जैसा हो गया है भारत के इस खिलाड़ी का हाल, ना बन रहे हैं रन, ना लिया जा रहा है विकेट

Tagged:

Border-Gavaskar trophy kl rahul Virat Kohli Shubman Gil IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.