कभी क्रिकेट जगत में बड़ा नाम होता था ये टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, लेकिन नए साल आते ही हो गया बेरोजगार
टीम इंडिया (Team India) को कई युवा खिलाड़ी मिले हैं जो भारतीय जर्सी में खेलकर रातों-रात स्टार बन गए. वहीं ऐसा ही एक खिलाड़ी गुमनामी के अंधेरे में जी रहा है जो नए साल आने के साथ ही बेरोजगार हो गए हैं....
कभी क्रिकेट जगत में बड़ा नाम होता था ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन नए साल के मौके पर हो गया बेरोजगार Photograph: (Google Images)
Team India: साल 2024 हम सब से विदा ले चुका है और साल 2025 में प्रवेश कर चुके हैं. भारत को नए साल में बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हराकर WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना भी तोड़ दिया है. वहीं इस दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया. जिसकी बल्लेबाजी की तुलना दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होती थी, आज वह खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी करने के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है.
लेकिन बीसीसीआई ने उस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया और आईपीएल में भी किसी टीम ने कोई भाव नहीं दिया. ऐसे में भारतीय टीम का युवा खिलाड़ी बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
बेरोजगारी के दौर के गुजर रहा है Team India का ये खिलाड़ी?
बेरोजगारी के दौर के गुजर रहा है Team India का ये खिलाड़ी ? Photograph: (Google Images)
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर किसी खिलाड़ी सपना होता है, जब कोई खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा होता है तो उसके पास स्पॉन्सर की कोई कमी नहीं रहती है. एड के जरिए भी काफी पैसे बटौरे जाते हैं. लेकिन, जब टीम से बाहर निकला दिया जाता है तो मैच से मिलनी वाली फीस का भी भारी नुकसान होता है.बता दें कि एक टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपए मिलते हैं. वनडे की मैच फीस 6 लाख और टी20 की मैच फीस 3 लाख रुपए है.
ऐसे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है वह साल 2021 से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. इसके अलावा उन्हें बीसीसीआई से साला अनुंबध के रूप में कोई रकम नहीं मिलती है. ऐसे में वह बेरोजगारों की श्रेणी में आ गए हैं. हालांकि शॉ घरेलू क्रिकेट खेल कर कुछ पैसा जुटा रहा है. लेकिन, वहां भी उनकी दाल नहीं गल रही है. अनुशासनहीनता के चलते बाहर कर दिया जाता है.
IPL 2025 में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा
IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्सन में कई युवा खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़कर पैसों की बरसात हुई हैं. बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान की टीम ने 1.11 करोड़ में खरीदा, जिन्होंने आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है. जबकि हैरत की बात यह रही कि आईपीएल में 6 गेंदों में 6 चौके लगाने वाले भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को कोई खरीददार नहीं मिला. उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने की दिलचसपी नहीं दिखाई और 18वें सीजन में दूसरे राउंड में अनसोल्ड रहे. जबकि उनका बेस प्राइज मात्र 75 लाख रूपये था.