चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह? खुद सिडनी टेस्ट के बाद चोट पर दिया अपडेट

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को कई तगड़े झटके लगे। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर भारत को छह विकेट से रौंदा। इसके अलावा मैच के दूसरे....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah will not be part of Champions Trophy 2025 He himself gave an update on the injury after the Sydney Test

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को कई तगड़े झटके लगे। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर भारत को छह विकेट से रौंदा। इसके अलावा मैच के दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चोटिल होकर मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। इसके चलते वह तीसरे दिन गेंदबाजी के लिए भी नहीं आ सके। वहीं, अब उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।  

जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया अपडेट 

jasprit bumrah (1

सिडनी में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मैच भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए काफी अहम था। लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट ने टीम के लिए यह जीत काफी मुश्किल बना दी। मैच के दूसरे दिन इंजर्ड होने की वजह से उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल जाते देखा गया था, जिसके बाद वह गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए। हालांकि, तीसरे दिन उन्होंने बल्लेबाजी की, लेकिन खाता नहीं खोल सके। इसके बाद से ही फैंस के मन में उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी का नहीं बन पाएंगे हिस्सा?

टीम इंडिया के सिडनी टेस्ट मैच गंवा देने के बाद जब मैच प्रेजेंटेशन में जसप्रीत बुमराह से उनकी चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें अपने शरीर का सम्मान करना पड़ता है। जस्सी ने बताया, 

"थोड़ी निराशा होती है लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना पड़ता है। आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। मुझे अफसोस है कि इस सीरीज में जिस विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए सबसे ज्यादा मदद थी, मैं वहां गेंदबाजी नहीं कर सका।"

गेंदबाजों से हुए निराश

गौरतलब है कि भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट मैच में छह विकेट से हार झेलनी पड़ी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई वाली टीम ने 185 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई। फिर दूसरी पारी में भारत ने 157 रन बनाए और 162 रनों का लक्ष्य निराधरित किया। जिसको कंगारू टीम ने 27 ओवर में ही यह टारगेट हासिल कर लिया। टीम की इस हार से जसप्रीत बुमराह काफी निराश हुए और गेंदबाजों को जिम्मेदारी ठहराया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा कि ऐसे विकेट पर अच्छी गेंदबाज़ी ना कर पाने निराशाजनक है। हम एक गेंदबाज़ कम थे और अन्य गेंदबाज़ों को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी लेनी थी।

यह भी पढ़ें: ये 5 बड़ी गलतियां कर टीम इंडिया ने गंवाया सिडनी टेस्ट, शर्मनाक हार के सबसे बड़े विलेन निकले ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट हारने पर बौखलाए गौतम गंभीर, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- 'ऐसे तो मैनें....'

team india border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus jasprit bumrah