सीरीज जीतकर पैट कमिंस ने बयान से चौंकाया, अपनी टीम नहीं बल्कि रोहित-बुमराह को दिया धन्यवाद

Published - 05 Jan 2025, 05:29 AM

pat cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक बार फिर भारतीय टीम को ऐसा जख्म दिया है जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगी। पिछले दो साल से भारत के लिए परेशानी का सबब बने इस खिलाड़ी ने एक दशक बाद ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताई है। कंगारू टीम ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से रौंदा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया। वहीं, अब पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टीम की जीत के लिए रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को धन्यवाद देकर सबको चौंका दिया।

पैट कमिंस ने कहा रोहित-जसप्रीत को धन्यवाद

pat cummins

भारत को सिडनी टेस्ट मैच में रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत फैंस को धन्यवाद कहा। उन्होंने बताया,

“भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत है. हमारे खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया. यह मेरी सबसे फेवरेट टेस्ट सीरीजों में से एक होगी. रोहित और जसप्रीत को शुक्रिया. फैंस ने सीरीज को यादगार बना दिया. हर जगह बेहतरीन क्राउड था. MCG ने कमाल कर दिया. सिडनी में 3 दिनों में सारे टिकट बिक गए. यह इस बात को दर्शाता है कि टेस्ट क्रिकेट इतना खास क्यों है और हम इसे खेलना इतना पसंद क्यों करते हैं. हर किसी को गुलाबी रंग में खेलते हुए और एक अद्भुत कारण का जश्न मनाते हुए देखना साल की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है.”

डेब्यूटेन्ट खिलाड़ियों को लेकर कही यह बात

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेन्ट खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनसे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,

“ऐसी टीम का हिस्सा बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। हमने जो हासिल किया है, उस पर वाकई गर्व है। एक टीम का होना हमेशा अच्छा लगता है। इस सीरीज में तीन नए खिलाड़ी अच्छी तरह से फिट हुए। उन्होंने अलग-अलग समय पर योगदान दिया। मैं अपने खेल से काफी खुश हूँ। इस सीरीज में मेरे पास एक नया खिलाड़ी था। ये बड़ी सीरीज हैं जिसके लिए आप तैयारी करते हैं।”

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर हुए खुश

एक दशक के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। 2014-15 के बाद कंगारू टीम ने पहली बार भारत को टेस्ट सीरीज में धूल चटाई है। टीम की इस जीत से कप्तान पैट कमिंस काफी खुश हुए और कहा कि,

“इसपर भरोसा करना मुश्किल है. हममें से कुछ लोगों ने ये ट्रॉफी नहीं जीती थी. हम इस सीरीज में अपनी स्ट्रैटजी पर खरे उतरे. हमने एक्टिव रहने की कोशिश की, आखिरकार काम किया. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हम पर्थ में अपना बेस्ट नहीं दे पाए थे. हमने एक-दूसरे के साथ खेलने के एक्सपीरियंस को काफी इंज्वॉय किया. मुझे इन लोगों के साथ खेलना अच्छा लगता है. ये टीम बेहतरीन है.”

यह भी पढ़ें: पैसे के घमंड में टीम इंडिया के लिए खेलना भूला ये सीनियर खिलाड़ी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गलतियों से नहीं आया बाज

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम, 18 सदस्यीय दल में 6 विकेटकीपर को मौका

Tagged:

Rohit Sharma jasprit bumrah ind vs aus pat cummins border gavaskar trohpy
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर