पैसे के घमंड में टीम इंडिया के लिए खेलना भूला ये सीनियर खिलाड़ी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गलतियों से नहीं आया बाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)में टीम इंडिया का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पिछले 10 सालों से भारत इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाए हुए है। लेकिन इस बार यह ट्रॉफी दांव पर लगी है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rishabh Pant ,  Team India'

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हाल बेहद खराब देखने को मिला। पिछले 10 सालों से भारत इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाए हुए है। लेकिन इस बार ये खिताब भी हाथों से फिसलता हुआ नजर आ रहा है, जिसका सबसे बड़ा कारण सीनियर खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन है। 

क्योंकि वह काफी समय से लगातार एक ही गलती करके आउट हो रहा है। उसकी वजह से टीम इंडिया को खराब नतीजे भुगतने पड़ रहे हैं। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Border-Gavaskar Trophy में इस खिलाड़ी ने किया खराब प्रदर्शन

  Team India , india vs  Afghanistan,  Rishabh Pant  ,  ind vs  Afg

यह तो सभी जानते हैं कि एक टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पर काफी जिम्मेदारी होती है। क्योंकि अगर टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो जाता है तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रन बनाकर टीम के रन स्कोर को बढ़ाता है। अब अगर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की बात करें तो इसमें ऋषभ पंत और विराट कोहली शामिल हैं।

 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा है। खासकर पंत ने सबसे ज्यादा निराश किया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सेट होने के बाद वह गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं

ऋषभ पंत फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे  

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का नाम 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से सुर्खियों में आया था। उन्होंने उस दौरान गाबा में अच्छी पारी खेलकर टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) जिताई थी। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि पंत इस बार भी अपना पिछला प्रदर्शन दोहराएंगे।

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जबकि वे पूरी सीरीज में गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते नजर आए। वो भी सिर्फ एक बार नहीं बल्कि हर बार जब वे सेट होते हैं और फिर अजीबोगरीब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं। कमेंट्री करते हुए दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी उनके प्रदर्शन से निराश दिखे। 

सीरीज में पंत का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

ऋषभ पंत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में अब तक 4 मैचों की 7 पारियों में कुल 154 रन बनाए हैं। आंकड़ों से साफ है कि उनका प्रदर्शन बेहद खराब है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे का हीरो इस बार जीरो है।

ये भी पढ़िए : इंग्लैंड दौरे पर होने वाली है चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, रोहित-शुभमन नहीं इस खिलाड़ी की खाने वाले हैं जगह

Border-Gavaskar trophy team india rishabh pant