Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम तकनीकी रूप से शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से उनका फॉर्म काफी खराब चल रहा है। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वह लंबे समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब ऐसा ही कुछ एक भारतीय बल्लेबाज के साथ होता दिख रहा है। क्योंकि वह भी लंबे समय से फॉर्म के लिए तरस रहे हैं, आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी....?
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन Babar Azam जैसा
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की हालत बाबर आजम (Babar Azam) जैसी बताई जा रही है। वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। मालूम हो कि कोहली भी अपने बल्ले से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। विराट सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ 23 रन बना पाए थे, जबकि पूरी सीरीज में विराट के बल्ले से पांच मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन निकले थे।
विराट कोहली ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया
इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में एकमात्र शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में विराट के बल्ले से 2024 में निकला यह एकमात्र शतक है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह पहला मौका था जब विराट कोहली का प्रदर्शन इतना खराब देखने को मिला। चौंकाने वाली और हैरान करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि पिछले साल भी टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से कोई रन नहीं देखने को मिला। यही वजह है कि विराट कोहली की तुलना बाबर आजम (Babar Azam) के खराब फॉर्म से की जा रही है।
टेस्ट में विराट कोहली ने बेहद खराब प्रदर्शन किया
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा ही नहीं बल्कि पिछले 10 टेस्ट मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने 19 पारियों में सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 417 रन बनाए। पिछले साल टेस्ट में कोहली का औसत 25 से भी कम रहा।
यह भी पढ़ें: रोहित-गंभीर ने खतरे में डाला इस भारतीय खिलाड़ी करियर, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा