रोहित-गंभीर ने खतरे में डाला इस भारतीय खिलाड़ी करियर, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसे खिलाड़ी का करियर खतरे में डाल दिया है, जो भारत के लिए बहुत मायने रखता है। ऐसा किसी दुश्मन खिलाड़ी के साथ भी नहीं होना चाहिए....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma , Gautam gambhir,  Jasprit Bumrah

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा पर एक खिलाड़ी के करियर को खतरे में डालने का आरोप लग रहा है। कोच और कप्तान पर इस खिलाड़ी पर अतिरिक्त दबाव डालने का आरोप लग रहा है। अब वो खिलाड़ी कौन है और पूरा मामला क्या है, आइए विस्तार से समझते हैं।

Rohit Sharma और गंभीर ने इस खिलाड़ी के करियर को खतरे में डाला

jasprit bumrah (12

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाँचवे मैच में टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना खेली थी। इस दौरान कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी थी। लेकिन मैच के दूसरे दिन बुमराह के रूप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। क्योंकि तेज गेंदबाज पीठ में ऐंठन के कारण मैदान से बाहर चले गए। फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की, जिसका असर ना सिर्फ मैच पर पड़ा बल्कि इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवा दी।

जसप्रीत बुमराह की चोट बनी भारत के लिए जख्म

जसप्रीत बुमराह की चोट के लिए कहीं ना कहीं भारतीय टीम प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेदार है। मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी पांच मैचों में खेले थे। इससे पहले वह घर में हुई टेस्ट सीरीज के भी सभी पांच मैचों में खेले थे। यानी तेज गेंदबाज ने लगातार 10 टेस्ट मैच खेले। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने उन्हें आराम नहीं दिया। वहीं बुमराह को उनकी क्षमता से ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने को कहा गया, जिसकी वजह से वह थकान में नजर आए। यही एकमात्र कारण है, जिसकी वजह से बुमराह चोटिल की चोट पर असर पड़ा और वो गंभीर भी हो गई। इसका नतीजा टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में भुगतना पड़ा।

बुमराह का वर्कलोड मैनेज के लिए बैकअप में नहीं कोई गेंदबाज

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस की समस्या काफी समय से है। ऐसे में उनका वर्कलोड मैनेज करना भारतीय कोच, कप्तान और चयनकर्ता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा। आपको बता दें कि बुमराह 2022, 2021 और 2019 में चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे हैं। इस कारण उन्हें आराम और कार्यभार प्रबंधन की जरूरत है। लेकिन भारतीय टीम ऐसा करने में विफल रही। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा। अगर उनसे ऐसे ही काम करवाया जाएगा। तो पूरी संभवना है की तेज गेंदबाज का करियर अधिक लंबा नहीं चलेगा। 

यह भी पढ़ें: ये 5 बड़ी गलतियां कर टीम इंडिया ने गंवाया सिडनी टेस्ट, शर्मनाक हार के सबसे बड़े विलेन निकले ये खिलाड़ी

Rohit Sharma team india jasprit bumrah ind vs aus Gautam Gambhir