टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज हुई है जिसमें मेहमान भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से हराया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की हार की मुख्य वजह खराब बल्लेबाजी बनकर सामने आई है।
भारतीय बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप नजर आई तो वहीं पाकिस्तान के एक खिलाड़ी (Pakistan Player) ने टेस्ट क्रिकेट में धमाका करते हुए शानदार पारी खेली है। गेंदबाजों की जबरदस्त तरीके से कुटाई करते हुए इस बल्लेबाज ने शतक ठोंक डाला। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, 11 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मचाई धूम
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान (Pakistan Player) के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला है। शान मसूद 166 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर खड़े हुए हैं।
बाबर और मसूद के बीच साझेदारी
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज (Pakistan Player) बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए है। इसके बाद मैच बचाने के लिए दूसरी पारी में टीम की अगुवाई करते हुए कप्तान ने शतक जड़ा तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने ने भी 124 गेंदों में 81 रनों की शानदरा पारी खेली। दूसरी पारी में पाकिस्तान की शानदार शुरूआत हुई, जिसमें बाबर आजम और शान मसूद (Shan Masood) ने पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े।
सीरीज बचाने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान
2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से पीछे चल रहा है। अगर दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ती है तो सीरीज से हाथ धोना पड़ सकता है। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रियान रिक्लटन के दोहरे शतक के दम पर 615 रन बना डाले इसके बाद पाकिस्तानी टीम पहली पारी में महज 194 रनी बना पाई। दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज मैच बचाने की हर कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।