टीम इंडिया (Team India) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुई सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज असरदार साबित होता नहीं दिखा है।
भारत और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की जीत में एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बड़ा अंतर बनकर सामने आया है। इस खिलाड़ी ने इस पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसा पहली बार नहीं इससे पहले भी टीम इंडिया (Team India) के लिए इस खिलाड़ी ने मुसीबतें खड़ी की हैं…
यह भी पढ़िए- शुरू होने से पहले ही तबाह हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, पूरी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पिलाता रहा पानी
WTC फाइनल में चला हेड का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस बार तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है लेकिन पिछले बार ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया का फाइनल में जीत का सपना तोड़ा था। WTC फाइनल में शतक लगाने वाले हेड पहले बल्लेबाज बने थे और टीम इंडिया से जीत को दूर कर ले गए थे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 156 गेंदों का सामना करते हुए 146 रनों की पारी खेली थी।
2023 विश्व कप में भी जड़ा था शतक
साल 2023 में टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन ट्रेविस हेड के शतक के चलते टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। हेड ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेल डाली थी और ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। ये दूसरा मौका था जब किसी आईसीसी खिताब के लिए भारत की जीत को खराब करने के लिए हेड खड़े थे।
BGT में भी किया बेहतरीन प्रदर्शन
ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे औऱ उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हेड ने इस सीरीज के 5 मैचों की 9 पारियों में 56 की बेहतरीन औसत के साथ 448 रन बनाए हैं। इस सीरीज में उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं। हेड के इस बेहतरीन खेल के चलते ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया है।
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिक्स हुए ये 25 खिलाड़ी, अब इनमें से गंभीर-अगकर 15 खिलाड़ी फाइनल कर भेजेंगे दुबई