टीम इंडिया के लिए वन-डे और टेस्ट क्रिकेट खेल चुके मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरजता हुआ दिखाई दे रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने विजय हजारे में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 613 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 57 चौके और 14 छक्के देखने को मिले हैं। उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर कर्नाटका की टीम भी विजय हजारे में मजबूत लग रही है…
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6.... विजय हजारे में अभिषेक शर्मा की आंधी, 46 चौके और 23 छक्कों की मदद से ठोके 448 रन
मयंक अग्रवाल ने बल्ले से किया कमाल
भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) का बल्ला जमकर चलता हुआ नजर आ रहा है। मयंक ने अभी तक इस सीरीज में कर्नाटका की तरफ से खेलते हुए 7 पारियों में 613 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 153.25 का रहा है। इसी के साथ आपको बता दें इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन उन्हीं के बल्ले से निकले हैं तो वहीं उनके बाद करुण नायर का नाम है। 111.66 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए हैं।
7 पारियों में जड़ो 4 शतक
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने अब तक इस टूर्नामेंट की 7 पारियों में 4 शतक जड़े हैं और इसी के साथ वो 3 पारियों में नाबाद भी रहे हैं, जिसके चलते उनका औसत इस टूर्नामेंट में बेहद ही बेहतरीन नजर आ रहा है। कर्नाटका के लिए कप्तानी करते हुए मयंक ने कप्तानी पारी खेलते हुए पहले मैच में पिछड़ रही कर्नाटका को जीत दिलाई थी। मयंक अग्रवाल इस पूरे टूर्नामेंट में पूरी तरह से रंग में नजर आ रहे हैं और धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीम इंडिया में वापसी का इंतजार
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस तरह का शानदार प्रदर्शन कर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन वन-डे टीम में वापसी वापसी हो पाना पिलहाल मुस्किल ही नजर आ रहा है। मयंक अग्रवाल ने आखिरी बार साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे मुकाबला खेला था। इसके बाद से ही उनको टीम इंडिया में दोबारा कभी केलने का मौका नहीं मिल पाया।