चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने से पहले कप्तान में हुआ बड़ा बदलाव, 6 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
Published - 07 Mar 2025, 09:20 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) फाइनल की सभी तैयारियां हो चुकी है। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की मेजबानी दुबई का मैदान करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) फाइनल पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तान में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। वनडे क्रिकेट में छह हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Champions Trophy 2025 से पहले कप्तान में हुआ बदलाव
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के समापन में कुछ ही घंटे बचे हैं। 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट जगह से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने टी20 और वनडे की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। पिछले एक साल से बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाने में नाकाम रहे।
क्रिकेट निदेशक ने दी जानकारी
साल 2023 में इंग्लैंड टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई थी, जिसकी वजह से जोस बटलर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से टीम के बाहर हो जाने के बाद उन्होंने कप्तानी का पद छोड़ने का फैसला किया। वहीं, अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पुरुष क्रिकेट के निदेशक रॉब ने कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से बात करते हुए दावा किया कि बेन स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से हैं।
कप्तानी के लिए हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
रॉब का मानना है कि बेन स्टोक्स में वनडे टीम में जोश का संचार करने की क्षमता है जो उसने टेस्ट टीम के साथ किया। उन्होंने बताया,
‘‘बेन स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से हैं. बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं करने वाला मूर्ख होगा. बेन स्टोक्स अविश्वसनीय रूप से अच्छा रणनीतिकार है जो हमने टेस्ट क्रिकेट में देखा. वह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाता है. वह ऐसा इंसान है जो दबाव के हालात में खिलाड़ियों की ढाल बनकर उन्हें खुद पर भरोसा रखने में मदद करता है। उनमें वनडे टीम में जोश का संचार करने की क्षमता है जो उन्होंने टेस्ट टीम के साथ किया।’’
यह भी पढ़ें: जिसका डर था वही हुआ, स्टीव स्मिथ के बाद अब इस सीनियर खिलाड़ी ने ODI को कहा अलविदा
Tagged:
England Cricket Team Champions trophy 2025 ben stokes