जिसका डर था वही हुआ, स्टीव स्मिथ के बाद अब इस सीनियर खिलाड़ी ने ODI को कहा अलविदा

स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के बाद अब एक और सीनियर खिलाड़ी ने ODI फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। स्टीव स्मिथ के संन्यास के कुछ ही समय बाद इस दिग्गज ने भी एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

author-image
CA Hindi Author
एडिट
New Update
Mushfiqur Rahim Retriemnet ODI

Steven Smith: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली करारी हार के अगले दिन एकदिवसीय फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाने वाले स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने अचानक वनडे से संन्यास लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया था। हालांकि, स्टीव टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे, लेकिन अब कंगारू बल्लेबाज के बाद एक और सीनियर खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

वनडे से लिया संन्यासMushfiqur Rahim

स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 5 मार्च (बुधवार) को वनडे प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर दी है। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन 37 वर्षीय बल्लेबाज का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था, जितनी उनसे बांग्लादेशी फैंस उम्मीद कर रहे थे। वह 20 फरवरी को भारत के खिलाफ खाता तक नहीं खोल सके थे, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी पारी 2 रन पर समाप्त हो गई थी। इसके बाद 3 मार्च को बांग्लादेश की घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता में भी वह सिर्फ 7 रन का योगदान दे सके थे, जिसके बाद उन्होंने वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी।

स्टीव स्मिथ ने भी लिया संन्यास

जहां बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने 5 मार्च शाम को वनडे को अलविदा कह दिया, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार के अगले दिन दोपहर को वनडे को अलविदा कह दिया था। स्टीव उन चुनिंदा ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों की सूची में शुमार हैं, जिन्होंने कंगारुओं के लिए हर विदेशी पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में भी 73 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को खिताबी मुकाबले से बाहर होना पड़ा था।

ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले 274 मैच खेलने वाले दिग्गज ने कर दिया संन्यास का ऐलान

ये भी पढे़ं- "उनको तो हमने पहले भी...", भारत के खिलाफ फाइनल से पहले मिचेल सेंटनर ने भरी हुंकार, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन किया तैयार

steven smith steve smith MUSHFIQUR RAHIM