"उनको तो हमने पहले भी...", भारत के खिलाफ फाइनल से पहले मिचेल सेंटनर ने भरी हुंकार, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन किया तैयार
Published - 05 Mar 2025, 06:07 PM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो फाइनलिस्ट कौन होंगे ? इस राज से पर्दा उठ चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने इस बड़े मैच में अफ्रीका के सामने 362 रनों का विशाल स्कोर रखा. अफ्रीका की टीम हर बार की सेमीफाइनल में चौकर साबित हुई और लक्ष्य का पीछा करते हुए 312 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 50 रनों से जीत लिया. अब कीवी टीम 9 मार्च को भारत के साथ दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगी. लेकिन, उससे पहले कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
फाइनल में भारत से भिड़ने से पहले Mitchell Santner ने दिया बड़ा बयान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/XGBVkiUH30zkNYDAEMll.jpg)
मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में टॉप टीमों के बीट करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैड के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर मिचेल सैंटनर काफी कॉन्फिडेंस में नजर आए. उन्होंने भारत से भिड़ने से पहले पोस्ट मैच के दौरान कहा
''यह एक बहुत अच्छा अहसास है, आज हमें एक अच्छी टीम से चुनौती मिली, हम दुबई जाएंगे जहां हम पहले ही भारत का सामना कर चुके हैं. हम आराम करेंगे और फिर से खेलेंगे. दुबई में भारत के खिलाफ दबाव में आना अच्छा था. मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने शीर्ष पर विकेट चटकाने के लिए अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि टॉस जीतना भी अच्छा रहेगा.''
मैट हेनरी की इंजरी पर मिचेल सैंटनर ने दिया बड़ा अपडेट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने शानदार बॉलिंग की है.चैंपियंस ट्रॉफी में विपक्षी टीमों के लिए काफी घातक साबित हुए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी की. लेकिन, मैट हेनरी को 29वें ओवर के दौरान चोट लगी. जिसके बाद मैट हेनरी मैदान पर ही कंधा पकड़कर गिर गए. जिसके बाद उन्हें मैदान से भी बाहर जाना पड़ा. कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने उनकी हेल्थ के बारे में बताया कि
''मैट हेनरी के कंधे की स्थिति कैसी है, यह देखने के लिए हमें इंतजार करना होगा. यह थोड़ा दर्दनाक है, हमें कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा और देखना होगा.''
भारत के खिलाफ हेनरी ने झटके थे 5 विकेट
फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को मैट हेनरी से सावधान रहना होगा. उन्होंने 2 मार्च को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे. जिसमें उन्होंने शुभमन गिल विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस तेज गेंदबाज को फाइनल में संभलकर खेलने की जरूरत होगी.
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 Mitchell Santner Rohit Sharma