''अब तो डर का माहौल है'', फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, 9 मार्च को भारत से होगी भिड़त, तो भारतीय फैंस को सताया डर, दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. जिसके बाद भारतीय फैंस को फाइनल से पहले डर सताने लगा है. फैंस ने एक्स पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
''ये रोहित का सपना तोड़ सकते हैं'', फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, 9 मार्च को भारत से होगी भिड़त तो भारतीय फैंस को सताया डर, दिए कुछ ऐसे रिएक्शन Photograph: (Google Images)
SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी. जिसके बाद न्यूजीलैंड को फाइनल का टिकट मिल चुका है. अब भारत मुकाबले 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. कीवी टीम के खिताबी मुकाबले में पहुंचने के बाद भारतीय फैंस को डर सताने लगा है कि मिचेल सैंटनर भारत को कहीं सरप्राइज ना कर दें. क्योंकि, न्यूलीलैंड दुबई में भारत के साथ एक मुकाबला खेल चुकी है जहां उन्होंने भारत को ठीक-ठाक टक्कर दी थी. क्या ऐसे में न्यूजीलैंड फाइनल में भारत को हरा सकती है ? सोशल मीडिया पर फैंस ऐसे तमाम सवालों का डर सता रहा है.
क्या फाइनल में न्यूजीलैंड भारत को दें सकती है शिकस्त ?
क्या फाइनल में न्यूजीलैंड भारत को दें सकती है शिकस्त ? Photograph: (Google Images)
लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए. जवाब में अफ्रीका की टीम को 312 रनों पर रोक किया और मुकाबले को अंत में 55 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. अब फाइनल मुकाबले भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा.
वहीं मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. सैंटनर ने कप्तानी के साथ बॉलिंग भी शानदार की है. इस खिलाड़ी की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. सेमीफाइनल में उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ बताया कि वह भारत को भी टक्कर दे सकते हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय फैंस को भी डर सता रहा है.
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, न्यजीलैंड फाइनल में भारत को चुनौति दें सकती है. वही दूसरे यूजर ने ड्वेन कॉन्वे और रचिन रविंद्र का फोटो शेयर किया है. जिसमें कैप्शन दिया रोहित शर्मा तुम्हारे लिए तैयार है. बता दें कि रचिन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अब तक इस टूर्नामेंट में 2 शतक बना चुके हैं. ऐसे में भारत को इस युवा खिलाड़ी से संभल कर रहना होगा नहीं तो ये भारत के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
#NZvsSA#ChampionsTrophy2025#INDvsNZ#Oscars As India and New Zealand prepare to face each other in the Champions Trophy 2025 final, their cricketing rivalry takes centre stage. Here's a look at the history and key moments that have defined this competitive relationship:🧵 pic.twitter.com/9zrn0E1cTU
— Muhammad Azhar Hussain (@azhar_natt) March 5, 2025
Brilliant Performance by team New Zealand 🇳🇿#NZvSA