इस भारतीय खिलाड़ी को लग चुकी है केएल राहुल वाली पनौती, जरूरत के मौके पर हमेशा दे रहा है धोखा
केएल राहुल (KL Rahul) की तरह एक खिलाड़ी रोहित शर्मा की तरह टीम का सिरदर्द बना हुआ है. मौका मिलने पर बार-बार हो रहा है फ्लॉप, जिसके बाद हेड कोच टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते है ?
इस भारतीय खिलाड़ी को लग चुकी है केएल राहुल वाली पनौती, जरूरत के मौके पर हमेशा दे रहा है धोखा Photograph: (Google Images)
केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों में एक हैं. लेकिन, पिछले कुछ महीनें मुश्किल भरे रहे हैं. बार बार मौके दिए जाने के बाद भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. उन्हें टीम से बाहर किए जाने की भी मांग उठी. वही मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल कुछ कर नहीं पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उनके बाद इस खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है. जब इस खिलाड़ी से रन की दरकार होती है तो यह प्लेयर सस्ते में निपटकर टीम की मुश्किल बढ़ा देता है.
KL Rahul के बाद इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की टेंशन ?
KL Rahul के बाद इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की टेंशन ? Photograph: ( Google Image )
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दुबई में अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेल रही है. केएल राहुल (KL Rahul) की पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग नहीं आ सकी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में मुश्किल में थी केएल राहुल (KL Rahul) 23 रन बना सके. वहीं दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की तरह कप्तान को निराश कर रहे हैं. उस खिलाड़ी नाम शुभमन गिल है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज है. मगर, बड़े मौके पर रन बनाने से चूक जाते हैं. जब टॉप ऑर्डर रन नहीं तो निचले क्रम के बल्लेबाजों प्रेशर बन जाता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल ने किया निराश
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. लेकिन, भारतीय सलामी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की बात करें तो कयास लगाए जा रहे कि गिल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. लेकिन, ऐसा लगता है कि उनकी गाड़ी कहीं फंस सी गई. जहां से वह निकल वहीं पा रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को 4 मुकाबलों में मौका दिया है. मगर, 3 मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. गिल से चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले तीन मैच में सिर्फ 46, 2, 8 रन बनाए हैं.
फाइनल में बड़ी पारी की होगी दरकार
भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में दूसरी टीम का इंतजार कर रही है. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जो भी जीतेगी वह 9 मार्च को भारत के साथ दुबई में फाइनल मैच खेलेगी. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से बड़ी उम्मीद होगी कि वह भारत को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे. केएल राहुल (KL Rahul) भी अच्छे टच में दिख रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 42 रन बनाए थे. विनिंग सिक्स उनके बल्ले से निकला था. फाइनल में भी गिल के बाद केएल राहुल से कुछ इसी तरह की पारी देखना चाहेंगे.