शिखर धवन के बाद MR ICC बना ये भारतीय खिलाड़ी, हर बड़े मंच पर लगा रहा है बड़ा पंच
Published - 05 Mar 2025, 11:54 AM

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भले ही पिछसे साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन. उन्होंने भारत के लिए कई बड़े आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. जिसमें धवन के बल्ले से सबसे ज्यादा रन आए थे. जिसके लिए धवन को चैंपियंस ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में उनके नक्से कदम पर एक खिलाड़ी निकल चुका है जो हर मैच में अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल रहा है जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना जा सकता है आइए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी ?
Shikhar Dhawan के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में चमका ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/TQRqcQKOmQdBcj5CT00O.jpg)
साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) युवा खिलाड़ी थे. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों को बैकफुट पर धकेल दिया था. उन्होंने 5 मैचों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला था. जिसके लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था.
उनका भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान रहा था, वहीं साल 2025 में न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी काफी प्रभावित किया. उनके बल्ले से एक बाद एक बड़ी पारी देखने को मिली है. वह अपनी पहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद ऐसा लग नहीं रहा है. क्योंकि, उन्होंने बैक टू बैक 2 शतक जमा दिए हैं. इस बड़ा टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र पूरी तरह उभरकर सामने आए हैं.
MR ICC की रेस में रचिन रवींद्र ने भरी उड़ान
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा बात करें आईसीसी टूर्नामेंट की तो हर किसी खिलाड़ी के लिए ये बेहद खास होता है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की खास मेमोरी होती है, जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है. खिलाड़ियों का पूरा जीवन निकल जाता है. लेकिन, आईसीसी टूर्नामेंट में शतक नहीं जमा पाते हैं. लेकिन, लेकिन 25 साल के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. उनके बल्ले से बैक टू बैक 2 शतक देखने को मिले.
पहला शतक बांग्लादेश खिलाफ आया था जहां उन्होंने 112 रनों की पारी खेली थी. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े शतक जड़ दिया है. उन्होंने सेमीफाइनल में 108 रन बनाए. जिसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-3 में शामिल हैं. उनकी टीम फाइनल में पहुंचती और फाइनल में उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलती है तो उन्हें MR CC बनने के कोई नहीं रोक पाएंगा.
यह भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती की शानदार फॉर्म ने बर्बाद कर दिया इन 3 स्पिनर का करियर, अब भूल जाए टीम इंडिया में खेलना
Tagged:
Champions trophy 2025 shikhar dhawan Rachin ravindra