Varun Chakraborty : वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिल रहा है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं। लेकिन सिर्फ दो मैचों में ही उन्होंने 8 विकेट चटका दिए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वह बेहद शानदार हैं। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो गई है। लेकिन उनकी जगह पक्की होने के साथ ही स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया से तीन खिलाड़ियों का रास्ता बंद हो गया है। क्योंकि अब वरुण टीम मैनेजमेंट को आजमाने जा रहे हैं। अब हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा
Varun Chakraborty की वजह से बर्बाद हुआ 3 खिलाड़ियों का करियर
युजवेंद्र चहल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/29/WFbgUiqNjCydM2HCFPQP.png)
युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया ने लंबे समय से नजरअंदाज किया है। उन्होंने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत की टीम में जगह बनाई थी। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। अब वरुण (Varun Chakraborty) के हालिया टी20 और वनडे प्रदर्शन के बाद ऐसा लग रहा है कि जब तक वरुण हैं, उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद हैं। चहल ने भारत के लिए 72 वनडे में 121 विकेट और 80 टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट लिए हैं। हालांकि, साल 2023 से उन्हें दोनों फॉर्मेट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
राहुल चाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/rahul-chahar-5.jpg)
राहुल चाहर ने भी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty)के साथ टीम इंडिया 2021 में डेब्यू किया था। लेकिन उस दौरान दोनों का प्रदर्शन खराब रहा। इसके बाद से दोनों को ही टीम में शामिल किया गया है। लेकिन हाल ही में वरुण को फिर से मौका मिला है। इसके बाद उन्होंने अपनी स्पिन से शानदार खेल दिखाया है। यही वजह है कि राहुल को जल्द मौका नहीं मिलने वाला है। राहुल ने अब तक टी20 में 6 और वनडे में 1 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने क्रमश: 7 और 3 विकेट लिए हैं।
रवि बिश्नोई
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/photo_2022-01-27_11-34-59.jpg)
रवि बिश्नोई को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में टी20 में तरजीह मिल रही थी। लेकिन जब से वरुण चकवती (Varun Chakraborty) की टीम इंडिया में दोबारा एंट्री हुई है, बिश्नोई को तवज्जो नहीं मिल रही है। अब वरुण का खेलना और भी मुश्किल हो गया है। बिश्नोई ने अब तक 42 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61 विकेट लिए हैं। इससे पहले उन्होंने 1 वनडे मैच में 1 विकेट लिया था।
ये भी पढ़िए :84 रन ठोक विराट कोहली ने ICC रैंकिंग में किया उलटफेर, बादशाह बनने से सिर्फ इतने अंक दूर, रोहित को हुआ भारी नुकसान