84 रन ठोक विराट कोहली ने ICC रैंकिंग में किया उलटफेर, बादशाह बनने से सिर्फ इतने अंक दूर, रोहित को हुआ भारी नुकसान
विराट कोहली कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी का इनाम ICC रैंकिंग (ICC ODI rankings) में मिला है। उन्होंने हालिया पुरुष वनडे रैंकिंग में छलांग लगाई है और नंबर वन बल्लेबाज से बस चंद कदम दूर हैं।
ICC Rankings: भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 84 रनों की पारी खेली। इस पारी ने भारत को फाइनल का टिकट दिलाया। अब कोहली को इस शानदार पारी का इनाम ICC रैंकिंग में मिला है। उन्होंने हालिया पुरुष वनडे रैंकिंग में छलांग लगाई है और नंबर वन बल्लेबाज से बस चंद कदम दूर हैं। कोहली के अलावा रोहित शर्मा को भी ICC रैंकिंग (ICC Rankings) में नुकसान हुआ है। आइए आपको आईसीसी रैंकिंग की पूरी स्थिति विस्तार से बताते हैं।
विराट कोहली को 84 रन ठोकने का हुआ अच्छा खासा फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli को मिल सकता है रेस्ट Photograph: ( Google Image )
दरअसल, ICC ने हाल ही में पुरुषों की वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) जारी की, जिसमें विराट कोहली 747 अंकों के साथ 5वें नंबर से 4वें नंबर पर पहुंच गए। इससे पहले वे 5वें नंबर पर थे। लेकिन हालिया रैंकिंग में उन्होंने ऊंचा स्थान हासिल कर लिया है। अगर वे फाइनल मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे निश्चित तौर पर टॉप पर पहुंचने के करीब पहुंच जाएंगे। फिलहाल भारत भी टॉप पर है। शुभमन गिल 791 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं।
विराट कोहली के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा को ICC पुरुष रैंकिंग (ICC Rankings)में नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाए थे। ऐसे में खराब खेल के बाद उनकी रैंकिंग को नुकसान हुआ है। वे 745 अंकों के साथ 5वें नंबर पर हैं। इससे पहले वे तीसरे नंबर पर थे। ICC की अन्य रैंकिंग में बल्लेबाजों की बात करें तो हेनरिक क्लासेन तीसरे नंबर पर हैं। उनके अंक 760 हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, जिनके अंक 770 हैं।
श्रेयस अय्यर 8वें नंबर
6वें नंबर की बात करें तो आयरलैंड के हैरी ट्रैक्टर 713 अंकों के साथ 6वें नंबर पर हैं। उनके अलावा डेरिल मिशेल 7वें नंबर पर हैं। वे 705 अंकों के साथ विराजमान हैं। उनके अलावा श्रेयस अय्यर 8वें नंबर पर पहुंच (ICC Rankings) गए हैं। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का फायदा मिला है। उनके अंक 702 हैं। उनके अलावा चरिथ असलांका और इब्राहिम जरदान क्रमश: 9वें और 10वें नंबर पर हैं। इस स्थान पर उनके अंक 694 और 676 हैं।