6,6,6,6,6,6,6.... केएस भरत इतना भयानक् भी खेलता, अकेले ठोके 308 रन, जड़े 42 चौके 11 छक्के

केएस भरत (KS Bharat) का नाम भी उनमें शामिल है। पंत के चोटिल होने पर उन्हें भारत के लिए आजमाया गया। लेकिन वे मौके का फायदा नहीं उठा पाए। बेशक वे मौके का फायदा नहीं उठा पाए।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 KS Bharat , ranji trophy 2016 , team India

KS Bharat : ऋषभ पंत टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद रहे हैं। उनका पहली पसंद होना कई खिलाड़ियों के लिए नुकसानदेह है जो घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। केएस भरत का नाम भी उनमें शामिल है। पंत के चोटिल होने पर उन्हें भारत के लिए आजमाया गया। लेकिन वे मौके का फायदा नहीं उठा पाए। बेशक वे मौके का फायदा नहीं उठा पाए। लेकिन वे अभी भी एक मौका पाने के हकदार हैं। इसका अंदाजा घरेलू क्रिकेट में उनकी एक पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 308 रनों की शानदार पारी खेली थी। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं

KS Bharat ने वनडे स्टाइल में 308 रनों की पारी खेली

रणजी में KS Bharat  ठोक डाले कुल 502 रन 

2015 के रणजी ट्रॉफी सीजन में गोवा के खिलाफ आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए। ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए केएस भरत (KS Bharat) ने तिहरा शतक जड़ा। यहां उन्होंने 311 गेंदों का सामना किया और 308 रन बनाए। यानी भरत ने ये रन वनडे स्टाइल में बनाए। 308 रन बनाने के लिए उन्होंने 38 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। ये आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि वे न सिर्फ एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं बल्कि एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैं। लेकिन, वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी खास पारी खेलकर प्रभावित नहीं कर पाए, जिसके दम पर वे टीम में जगह पक्की कर पाते

 

तूफानी पारी से खींचा सबका ध्यान

केएस भरत (KS Bharat) की पारी की बदौलत आंध्र प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 548 रन बनाए। जवाब में गोवा 198 रन ही बना सकी। फिर दूसरी पारी में भी गोवा की टीम 214 रन ही बना सकी। नतीजतन, आंध्र प्रदेश की टीम ने 136 रनों से पारी जीत ली। इस जीत का श्रेय भरत को जाता है। ऐसी पारी की बदौलत भरत को टीम इंडिया में मौका मिला। लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए। 

 ऐसा रहा टीम इंडिया में केएस भरत का सफर

केएस भरत(KS Bharat)  के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों की 12 पारियों में 20 की औसत और 57 की स्ट्राइक रेट से कुल 221 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 44 रन है। अगर उनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे काफी अलग हैं। उन्होंने 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 की औसत और 60 की स्ट्राइक रेट से 5531 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 शतक भी निकले हैं।

ये भी पढ़िए: हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करना तो दूर की बात, उनके नाम के साथ तुलना करने लायक भी नहीं बचे ये 3 भारतीय ऑलराउंडर

team india KS Bharat Ranji Trophy 2016