Temba Bavuma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 50 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। बुधवार (5 मार्च) को पाकिस्तान स्थित लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कीवियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रनों का बड़ा लक्ष्य प्रोटियाज को दिया था, जिसके जवाब में पूरी टीम 312 रन ही बना सकी और मुकाबला 50 रन से गंवा दिया। सेमीफाइनल में इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने बड़ा बयान देकर सभी को हैरान कर दिया।
कीवियों ने बनाया बड़ा स्कोर- टेम्बा/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/06/9zEyUzKIGwRAC7FWqptr.jpg)
दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में हार के बाद टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन उन पहलुओं पर चर्चाएं कीं, जिनकी वजह से प्रोटियाज को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कप्तान ने कहा कि
''न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिक स्कोर खड़ा कर दिया था। हम विकेट बेहतर होने के साथ 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए खुद को तैयार कर रहे थे, लेकिन 'कीवियों ने हमारी उम्मीद' से अधिक स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मैच में हमारी टीम ने एक- दो अच्छी साझेदारियां कीं, लेकिन वह हमारी जीत के लिए पर्याप्त नहीं थीं। 362 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुझे या फिर रासी वान डेर डुसेन में एक को बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी जो कि हम नहीं कर सके। टेम्बा ने आगे कहा कि कीवियों ने हमारे ऊपर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा था। वह लगातार ऑफ साइड में रन बना रहे थे और ओवरों के बीच में बाउंड्री भी हासिल कर रहे थे, तो डेथ ओवरों में उनके पास विकेट पर्याप्त थे, जिसके चलते उन्हें कम स्कोर पर रोक पाना बेहद मुश्किल था और यही पर हम दबाव में आ गए थे।''
फिर टूटा खिताब का सपना
सेमीफाइनल में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका का पहला टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में आईसीसी खिताब जीतने का सपना एक बार टूट गया। ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली प्रोटियाज को एक बार फिर नॉकआउट में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका इस बार भी खिताब जीतने का सपना मात्र सपना बनकर रह गया। इससे पहले साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में करारी हार के बाद फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा था। वहीं, इस मैच में डेविड मिलर ने प्रोटियाज के लिए तेज तर्रार नाबाद 100 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अन्य बल्लेबाजों से उस तरह का साथ नहीं मिल सका, जिसकी उम्मीद वह कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- जिसका डर था वही हुआ, स्टीव स्मिथ के बाद अब इस सीनियर खिलाड़ी ने ODI को कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले 274 मैच खेलने वाले दिग्गज ने कर दिया संन्यास का ऐलान