पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं। इस कड़ी में उन्होंने टीम इंडिया के खूंखार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ी बात की है। एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए भज्जी ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है। तो आइए जानते हैं कि किस वजह से अजिंक्य रहाणे को भारतीय चयनकर्ता ड्रॉप कर रहे हैं….
हरभजन सिंह ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज गंवा दी है। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। पुणे में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने बुरी तरह विफल रहे। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने अकेले मैच में भारत के लिए 13 विकेट लिए। ऐसे में क्रिकेट पंडित पिचों को लेकर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में अब हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने पिच को लेकर बयान दिया और साथ ही अजिंक्य रहाणे के टीम से बाहर होने की वजह पर भी चर्चा की।
भारतीय पिचों से नहीं हैं खुश
हरभजन सिंह ने अजिंक्य रहाणे का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका करियर भारत की पिचों से काफी प्रभावित रहा है। टर्नर पिच की वजह से ही उन्हें मौजूदा समय में टीम में जगह नहीं मिल रही है। भज्जी ने कहा,
‘‘आपका घरेलू मैदान पर इतने लंबे समय तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. और अगर आप हार जाते हैं तो जाहिर है कि चर्चा होगी. न्यूजीलैंड जिस तरह से खेला, उसे उसका श्रेय जाता है. और ये विदेशी परिस्थितियां थीं और ऐसी पिच भी नहीं थी जिसमें ज्यादा दरार हो. यह स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियां थीं, जहां गेंद को पहले घंटे से ही टर्न लेना चाहिए था. पिछले दशकों के दौरान के चलन को देखें. ’’
"हमारे बल्लेबाज आत्मविश्वास खो देते हैं"
हरभजन सिंह ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज अपने घर की पिचों पर खेलकर आत्मविश्वास खो देते हैं। उन्होंने बताया,
‘‘हम पिछले दशक में ज्यादातर टर्नर पर इस उम्मीद के साथ खेल रहे हैं कि हम टॉस जीतेंगे और 300 रन बनाएंगे और मैच पर नियंत्रण करेंगे।लेकिन हम नहीं जानते कि पासा उलटा पड़ जाएगा और टर्निंग पिच पर हमारे बल्लेबाजी चलेगी या नहीं. हमारे बल्लेबाजों ने इन पिचों पर खेलते हुए आत्मविश्वास खो दिया है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अजिंक्य रहाणे हैं जो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इस तरह की पिचों के कारण उनका करियर प्रभावित हुआ.’’
यह भी पढ़ें: Washington Sundar पर मेगा ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात, IPL 2025 में ये टीम खोलेगी खजाना