इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई आनन-फानन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट के स्क्वाड में शामिल किया.
पुणे में खेलने उतरे दूसरे टेस्ट में सुंदर ने अपनी फिरकी जा जादू दिखाते हुए 7 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उनकी इस परफॉर्मेंस के बाद मेगा ऑक्शन में चांदी हो सकती है. 18वें सीजन में यह फ्रेंचाइजी वाशिंगटन सुंदर पर बड़ा दांव खेल सकती है.
Washington Sundar पर मेगा ऑक्शन बिक सकते हैं महंगे
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरु होने में कुछ महीनों का वक्त बाकी है. लेकिन, सुत्रों के मुताबित इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन हो सकते हैं. उससे पहले फ्रेंचाइजियों उन भारतीय प्लेयर्स पर नजर रहने वाली है जो शानदार फार्म में चल रहे हैं. क्योंकि आईपीएल टीमें घरेलू क्रिकेटर्स बड़ा दांव खेलती है.
उन्हें भारतीय कंडीशन में खेलने का पूरा अनुभव होता हैं. ऐसे में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर अपनी बड़ी दावेदारी पेश कर दी है कि वह मेगा ऑक्शन में इस बार मेगा बिक सकते हैं.
IPL 2025 में ये टीम लगा सकती है बड़ी बोली
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) साल 2017 से आईपीएल का हिस्सा है. इस दौरान सुंदर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइर्ज जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रहे. साल 2022 में उन्हें हैदराबाद की टीम ने 8.75 करोड़ का खरीदा था. अगर, एसआरएच की टीम सुंदर को 18वें सीजन से पहले रिलीज करती है तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम उन पर बड़ा दांव खेल सकती है. क्योंकि, चेन्नई हमेशा ऑल राउंडर को अपनी टीम में शामिल करने पर तवज्जों देती है.
आईपीएल में 50 से ज्यादा मैच खेलने का है अनुभव
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का नाम घातक ऑल राउंडर्स में शुमार होते हैं. वह बल्ले और गेंद से करिश्मा करने का माद्दा रखते है. उन्होंने आईपीएल में 60 से ज्यादा मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में ज्यादा मौके नही मिले हैं. हालांकि इस दौरान सुंदर ने बल्ले से 378 रनों का योगदान दिया. जबकि गेंदबाजी में 37 विकेट लेने में सफल रहे हैं.