Ratan Tata की वजह से ही टीम इंडिया को मिले हैं ये बेस्ट क्रिकेटर, आज भी उनकी बदौलत देश का नाम कर रहे हैं रोशन

भारत के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का खेल के प्रति गहरा लगाव था. उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए प्लेयर्स की बढ़चढ़कर मदद की. आइए जानते हैं उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ratan Tata provided financial help to these Indian players who made India world champion

Ratan Tata इन भारतीय खिलाड़ियों को की आर्थिक मदद, जिन्होंने भारत को बनाया एक नहीं बल्कि 2 बार वर्ल्ड चैंपियन 

Ratan Tata: भारत के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का बुधवार देर रात शाम निधन हो गया है. उन्हों 86 वर्ष की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली. उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद पूरा शोक में डूबा हुआ है. हर भारतवासी उन्हें  नम आखों और भावुक मन से श्रद्धांजलि अर्पित दें रहे हैं. उनका इस दुनिया से चला जाना भारत के लिए बहुत क्षति है.

जिसके पूरा कर पना बहुत मुश्किल है. बता दें कि उन्होंने टाटा समूह को ही नहीं बल्कि राष्ट्र के हित में खुलकर मदद के हाथ बढ़ाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ने खेल को आगे बढ़ाने के लिए अहम रोल निभाया. उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक मदद भी की. 

Ratan Tata ने इन क्रिकेटर्स को दिया मौका

Ratan Tata

रतन टाटा (Ratan Tata) एक बड़े उद्योगपति तो थे ही, बल्कि दूसरी ओर उन्हें दरियादिली के लिए भी जाना जाता है. उनसे जुड़े तमाम किससे हैं. लेकिन, हम आपको क्रिकेट से जुड़ी कुछ अनकहीं और अनसुनी बातों के बारे में रूबरू करा रहा हैं.

देश के जाने माने कई बड़े क्रिकेटर्स टाटा के लिए काम कर चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत  अगरकर,  मोहिंदर अमरनाथ, रॉबिन उथप्पा,संय. मांजरेकर वीवीएस लक्ष्मण हरभजन सिंहय युवराज सिंह और मौहम्मद कैफ का नाम शामिल हैं.

टाटा समूह ने इन खिलाड़ियों को दी आर्थिक मदद

Ratan Tata

टीम इंडिया को साल 2011 और साल 2007 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले हरभजन सिंह और युवराज सिंह को टाटा स्टील उन्हें सपोर्ट करता था. इसके अलावा मोहम्मद कैफ इंडियन एयरलाइंस का हिस्सा थे. वहीं मौजूदा समय में टाटा ग्रुप ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर को सपोर्ट करता है. इस समय टाटा आईपीएल में स्पॉन्सर भी करता है.

वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया के लिए 1983 चैंपियन रहे मोहिंदर अमरनाथ भी खेले हैं. इसके अलावारॉबिन उथप्पा,संय. मांजरेकर वीवीएस लक्ष्मण एयर इंडिया का हिस्सा रहे हैं. इस सब खिलाड़ियों की टाटा ग्रुप की ओर से आर्थिक मदद भी मिली थी. 

यह भी पढ़े:  Nitish Kumar Reddy ने रच डाला इतिहास, T20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

यह भी पढ़े: Team India में सिर्फ पानी पिलाने की सैलरी लेते हैं ये 3 खिलाड़ी, बिना खेले सालों-साल करते हैं करोड़ों की कमाई

यह भी पढ़े: रतन टाटा की बदौलत बना इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, 4 तो टीम इंडिया को जिता चुके हैं वर्ल्ड कप

यह भी पढ़े: RCB के इन 3 खिलाड़ियों पर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं लगेगी बोली, अनसोल्ड होकर करना पड़ेगा संतोष

Indian Criceket Team