Nitish Kumar Reddy ने ठोका तूफानी अर्धशतक
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे 86 रनों की बड़े अंतर से जीत दर्ज की. मेहजमान टीम को जीत लिए निर्धारित 20 ओवरों में 222 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन, बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामंने 135 रन ही बना सकी. भारत की इस विशाल जीत के हीरो युवा ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी रहे. जिन्होंने नंबर-4 पर तुफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंदों में 74 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस शानदार पारी के लिए रेड्डी को मैन ऑफ द मैच भीचुना गया.
गेंदबाजी कर 2 बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबादी में भी अपना जलवा दिखाया. कप्तान सूर्युकुमार यादव ने जब उन्हें गेंद थमाई तो रेड्डी उसमें भी कप्तानी की उम्मीदों पर खरा उतरे. नीतीश ने 4 ओवरों में महज 23 रन खर्च किए और 2 बल्लेबजों को अपना शिकार बनाया.
रेड्डी ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय ऑल-राउंडर
🚨 HISTORY CREATED BY NKR...!!! 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2024
- Nitish Kumar Reddy becomes the first Indian to score 70+ runs and pick 2 wickets in the same T20i. 🇮🇳 pic.twitter.com/RYwzwRSxYk