भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में कमाल का रहा है। पहले दो मैचों में वह बतौर बल्लेबाज शानदार लय में नजर आए हैं। वहीं, बुधवार को दिल्ली के मैदान पर खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के बल्लेबाज रिशाद हुसैन का अविश्वसनीय कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। उनके इस कैच वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।
Hardik Pandya ने लपका अविश्वसनीय कैच
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। सूर्यकुमार यादव की युवा ब्रिगेड ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज की। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी जलवा बिखेरा। इस बीच खूंखार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अविश्वसनीय कैच लेकर सबको चौंका दिया।
उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज रिशाद हुसैन को कैच आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। 14वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आए।
हार्दिक पांड्या के कैच का वीडियो हुआ वायरल
इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने ऑफ स्टम्प पर डाली, जिसको रिशाद हुसैन ने हवाई स्वीप कर मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेला। ऐसे में हार्दिक पंड्या ने अपनी बाएं तरफ दौड़ लगाकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया। लगभग 27 मीटर दौड़कर उन्होंने लंबा ग्राउंड कवर किया और डाइव लगाकर कैच पकड़ा। हालांकि, इसकी वजह से हार्दिक पंड्या का बॉडी बैलेंस बिगड़ता हुआ नजर आया।
लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे अपना भार संभाला और खुद को गिरने नहीं दिया। इस कैच के बाद युवा बल्लेबाज अभिषके शर्मा हार्दिक पंड्या के पास गए और उन्हें गले लगते दिखाई दिए। वहीं, अब हार्दिक पंड्या के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Athleticism at its best! 😎
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
An outstanding running catch from Hardik Pandya 🔥🔥
Live - https://t.co/Otw9CpO67y#TeamIndia | #INDvBAN | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ApgekVe4rB
हार्दिक पंड्या के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
रिशाद हुसैन का विकेट पकड़ने के बाद हार्दिक पंड्या ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस फॉर्मेट में वह अब तक 52 कैच ले चुके हैं। उनसे रोहित शर्मा और विराट कोहली चल रहे हैं। इन दोनों ने क्रमशः 65 और 54 कैच ली है। क्योंकि ये हिटमैन और किंग कोहली टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो अब हार्दिक पंड्या के पास उनका रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले आई Bad News, कप्तान ने सौंपा अपना इस्तीफा, तो पूर्व कैप्टन हुए मैच से बाहर