IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले आई Bad News, कप्तान ने सौंपा अपना इस्तीफा, तो पूर्व कैप्टन हुए मैच से बाहर

Published - 09 Oct 2024, 06:57 AM

IND vs NZ, New Captain
IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर, कप्तानी ने अचानक छोड़ी कैंप्टेंसी तो पूर्व कप्तान पहले टेस्ट से हुए बाहर 

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने पहले मैच 7 विकेट से जीत लिया था. जबकि दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की टीम से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ करने हैं. इस दौरान बुरी खबर सामने आ रही है कि टेस्ट सीरीज में से पहले कप्तान ने कैप्टेंसी छोड़ दी है. बोर्ड को आनन-फानन में इस खिलाड़ी को कप्तान के रूप में चुनना पड़ा. जबकि पूर्व कप्तान पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

IND vs NZ टेस्ट सीरीज में हुई नए कप्तान की एंट्री

Tom Latham

बांग्लादेश का 2 मैचों की टेस्ट सीरीज सूफड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस सीरीज के लिए कीवी टीम ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, स्क्वाड में चौकाने वाली खबर यह है कि इस सीरीज में नए कप्तान की एंट्री हुई है.

लैथम इससे पहले साल 2020 साल 2021 में टीम के लिए 9 टेस्ट मुकाबले में कप्तान की भुमिका निभा चुके हैं. जी हां, भारत के खिलाफ टिम साउथी नहीं बल्ति टॉम लैथम न्यूजीलैंड का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को टिम साउथी कैंप्टेंसी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. जिसकी वजह से उन्होंने टेस्ट में कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया.

पूर्व कप्तान पहले टेस्ट में नहीं बन पाएंगे टीम का हिस्सा

Kene

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम थोड़ा बिखरी-बिखरी सी नजर आ रही है. टिम साउथी के कप्तानी छोड़ने के साथ- साथ निराश कर देने वाली खबर ये है कि पूर्व कप्तान केन विलियनसन बैंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. केन श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोॉटिल हो गए थे.

जिसकी वजह से बोर्ड की निगरानी में और रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. उसके बाद टेस्ट सीरीज से जुड़ पाएंगे. इसके माइकल ब्रेसवेल पहला टेस्ट मैच खेल पाएंगे. जबकि ईश सोढ़ी को दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए उबलब्ध रहेंगे.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग.

यह भी पढ़े: Team India में डेब्यू के इंतजार में आधी उम्र पार कर चुका है ये खिलाड़ी, ले चुका है 361 विकेट

Tagged:

IND vs NZ tom latham Kene Williamson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.