IND vs NZ टेस्ट सीरीज में टॉम लैथम करेंगे कप्तानी
न्यूजीलैंड की टीम को इस महीने भारत दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को बैंगलुरु में खेला जाएगा. उससे पहले न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी जहां टॉम लेथम को सौंपी गई है.
पिछले दौरे पर न्यूजीलैंड को टिम साउथी की कप्तानी में हार झेलनी पड़ी थी. जिसकी वजह से साउथी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके अलावा स्क्वॉड में एक केकेआर (टिम साउथी) और 2 सीएसके (रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल) खिलाड़ी को भी जगह मिली है।
पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे केन विलियमसन
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. पूर्व कप्तान केन विलियमसन पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उन्हें पिछले दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ ग्रोइन में कुछ समस्या हुई थी. जिसकी वजह से वह भारत देरी से पहुंचेंगे. रिपोर्ट की माने तो वह रिहैब प्रक्रिया पूरी करने के टेस्ट सीरीज से जुड़ पाएंगे.
माइकल ब्रेसवेल सिर्फ पहले टेस्ट के लिए रहेंगे उपलब्ध
इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑल राउंडर माइकल ब्रेसवेल को भी चुना गया है. लेकिन, न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर नहीं हैं. क्योंकि माइकल ब्रेसवेल पहला टेस्ट खेलने के बाद ही स्वदेश लौट जाएंगे. रिपोर्ट की माने तो वह दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं. इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ बने रहना चाहते है और बाची 2 टेस्ट मैचों की हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
मार्क चैपमैन को मिली स्क्वाड में जगह
भारत के खिलाफ मार्क चैपमैन को भी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर इस टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है. चैपमैन न्यूजीलैंड के वनडे और टी20 में प्रर्दापण कर चुके हैं. लेकिन, अभी टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. उन्हें केन विलियमन के कवर के रूप में चुना गया है. मार्क चैपमैन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने 44 मैचों की 77 पारियों में 42.81 की औसत 2954 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक भी शामिल है.
New Zealand's Squad for the Test series vs India:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 9, 2024
Latham (C), Williamson, Blundell, Bracewell, Chapman, Conway, Henry, Daryl Mitchell, Ajaz, O'Rourke, Phillips, Rachin, Santner, Sears, Sodhi, Southee, Young.
- Kane Williamson is doubtful for the first Test, Chapman as Cover. pic.twitter.com/sOtAW5hwG2
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.
- केन विलियमसन का पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे
- अनकैप्ड मार्क चैपमैन को कवर के रूप में चुना गया है.