भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को लंबे समय के बाद टीम में वापसी मिली है।
लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया जो लगातार टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन कर रहा था। उसके बिना टी20 में टीम इंडिया अधूरी सी नजर आती थी। आइए जानते हैं गौतम गंभीर ने किस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर
यह भी पढ़िए- न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय Team India, 6 साल बाद इस दिग्गज की वापसी, केएल राहुल पर बड़ा फैसला
Gautam Gambhir ने करवाई वरुण चक्रवर्ती की वापसी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती की वापसी करवाई है। टीम इंडिया में नकी 3 साल के लंबे समय के बाद वापसी हुई है। रवि बिश्नोई की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में उनको शामिल किया गया था। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। अपनी इस वापसी के मौके पर वरुण चक्रवर्ती काफी भावुक भी नजर आए।
रवि बिश्नोई हुए टीम से बाहर
टीम इंडिया में 3 साल के बाद वरुण चक्रवर्ती की वापसी तो हुई है लेकिन इसकी वजह से रवि बिश्नोई को टीम से बाहर कर दिया गया। बांग्लादेश के खिलाफ हो रही सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में रवि बिश्नोई को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा। इस बात का किसी को अंदाजा भी नहीं था कि उनको टीम से बाहर रखा जाएगा।
टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अब तक 32 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 48 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 7.29 का रहा है, जो कि टी20 क्रिकेट में बहुत ही शानदार माना जा सकता है।
आगामी मैचों में हो सकती है वापसी
पहले मैच के बाद अब इस सीरीज के बाकि मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है। रवि बिश्नोई की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बिश्नोई को टीम में इसलिए भी लाना चाहेंगे क्योंकि उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है और उनको बाहर करने की कोई वजह दिखाई नहीं पड़ती है। टी20 विश्व कप 2024 में भी उनको टीम में शामिल ना करने पर कई सवाल खड़े हुए थे।