टीम इंडिया (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए इस सीरीज के तीनों मैच बहुत अहम साबित होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में एक दिग्गज खिलाड़ी की 6 सालों के बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। ये खिलाड़ी इस सीरीज के साथ साथ आगामी टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभात हुआ नजर आएगा।
यह भी पढ़िए- Team India को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच की भविष्यवाणी, जल्द ही खिलाड़ी बनने वाला है तीनों फॉर्मेट का कप्तान
6 साल बाद Team India में वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भूमिका दी जा सकती है।
इंजरी के बाद लोड मैनेज करने के चलते हार्दिक केवल टी20 क्रिकेट में खेलना शुरू किया था। लेकिन अब उनको टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए देखा जा सकता है। अगर पांड्या को भी टेस्ट टीम में जगह पक्की करनी है तो आगामी सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन करना होगा।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लाल गेंद से प्रैक्टिस करते हुए वीडियो डाले थे। जिससे हर किसी ने अंदाजा लगा लिया था कि पांड्या टेस्ट में भी टीम इंडिया में वापसी के लिए पसीना बहा रहे हैं।
केएल राहुल भी रहेंगे Team India में शामिल
केएल राहुल टीम इंडिया में इस समय मिडिल ऑर्डर की भूमिका निभा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था। उनके फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने आतिशी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में उनकी एंट्री पक्की ही मानी जाएगी।
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में ऐसी होगी Team India: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज औऱ आकाशदीप सिंह
यह भी पढ़िए- न रोहित-न विराट, 19 की औसत से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को Gautam Gambhir ने माना बेस्ट