मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए वन-डे और टेस्स में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया को जल्द ही कप्तानी के रूप में उनका कोई विकल्प तलाशना होगा। रोहित शर्मा की उम्र बढ़ रही है और अब उनका इंटरनेशनल करियर अंतिम दौर में चल रहा है।
टीम इंडिया (Team India) को साल 2011 में विश्व कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टर्न ने भारतीय कप्तानी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करता हुआ नजर आ सकता है।
यह भी पढ़िए- 'चाटने की जरूरत नहीं है'.... गौतम गंभीर को लेकर ये क्या बोल गए Sunil Gavaskar, मच गया बवाल
ये खिलाड़ी होगा Team India का नया कप्तान
टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टर्न ने भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बड़ी बात बोली है। उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि शुभमन गिल के लिए नेतृत्व एक महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है और मुझे पता है कि वह वास्तव में काम करने के लिए उत्सुक हैं और हमें, कोच के रूप में, बस यह सुनिश्चित करने में उनकी सहायता करने की ज़रूरत है कि वह अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त कर रहे हैं"।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करते हुए नजर आते हैं। पिछले सीजन में पहली बार उन्होंने गुजरात के लिए कप्तानी की थी लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। आपको बता दें हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस में जाने के बाद गिल को गुजरात का कप्तान घोषित किया गया था। उस समय गैरी कर्स्टर्न भी बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़े हुए थे। इसी के चलते उन्होंने शुभमन की कप्तानी को लेकर ये बयान दिया है।
Team India के कप्तान हो सकते हैं गिल
शुभमन गिल एक प्रितिभाशानी बल्लेबाज हैं और उन्हें क्रिकेट जगत में प्रिंस का दर्जा दिया गया है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने के बाद उनको टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी देना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। टीम इंडिया (Team India) के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी और उन्होंने टीम इंडिया को उस सीरीज में जीत भी दिलाई थी।
यह भी पढ़िए- न रोहित-न विराट, 19 की औसत से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को Gautam Gambhir ने माना बेस्ट