भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले हुई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए बारिश से प्रभावित मैच जीत लिया था। इस मैच में जीत का क्रेडिट कई लोग कोच गंभीर को दे रहे थे लेकिन अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
जो भी लोग उस मैच को जीतने के लिए हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ कर रहे हैं उनको लेकर सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दे दिया है। उनके इस बयान के बाद से क्रिकेट जगत में तहलका मच गया है। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या कहा है और क्यों…?
यह भी पढ़िए- एक ही झटके में Mayank Yadav खा गए भारत के दूसरे ज़हीर खान का करियर, हमेशा के लिए गुमनाम हो गया ये खिलाड़ी
'चाटने की जरूरत नहीं है'- Sunil Gavaskar
क्रिकेट के लिटिल मास्टर सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने गौतम गंभीर को लेकर बहुत बड़ा बयान जारी किया है। 'स्पोर्टस्टार' के लिए लिखे गए अपने कॉलम में गवास्कर ने कानपुर के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के लिए गंभीर की हो रही तारीफ पर नाराजगी जाहिर की है। उनके मुताबिक गंभीर को अभी टीम इंडिया के हेड कोच बने हुए कुछ महीने ही बीते हैं और जो लोग इस जीत के लिए गंभीर को क्रेडिट दे रहे हैं वो उनके तलवे चाट रहे हैं।
Sunil Gavaskar ने की रोहित शर्मा की तारीफ
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के बारे में बात करते हुए सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा “हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि रोहित आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी टीम को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। गंभीर को कोचिंग करते हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं, इसलिए इसका क्रेडिट उन्हें देना उच्च स्तर की तलवा चटाई है।”
“गंभीर ने शायद ही कभी…”- Sunil Gavaskar
सुनील गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के हेड को लेकर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा, “बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह बदल गई, लेकिन गंभीर ने शायद ही कभी मैकुलम की तरह बल्लेबाजी की हो। अगर टीम इंडिया की जीत का श्रेय किसी को जाता है तो वह सिर्फ रोहित को जाता है और किसी और को नहीं।” गवास्कर (Sunil Gavaskar) के इन तीखे शब्दों पर अभी तक किसी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर गंभीर की तारीफ करने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।